ऋषभ पंत टेस्ट डेब्यू में पांच कैच लेने वाले पहले एशियाई क्रिकेटर बने

Aug 20, 2018, 14:30 IST

भारत के कुछ अन्य खिलाड़ी भी डेब्यू मैच में पांच कैच लेने का कीर्तिमान रच चुके हैं लेकिन किसी ने भी पहले टेस्ट की पहली पारी में ही रिकॉर्ड नहीं बनाया था. ऋषभ पंत ने विकेटकीपर के तौर पर एक ही पारी में खेलते हुए यह रिकॉर्ड बनाया है.

Rishabh Pant creates history on Test debut
Rishabh Pant creates history on Test debut

भारत और इंग्लैंड के मध्य खेले जा रहे नॉटिंघम टेस्ट मैचों की श्रृंखला में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में शामिल किए गए ऋषभ पंत ने अपने डेब्यू मैच में पांच कैच लेकर विश्व रिकॉर्ड कायम किया. ऋषभ पंत अपने टेस्ट डेब्यू में विकेट के पीछे पांच कैच लपकने वाले पहले एशियाई विकेटकीपर बन गए हैं.

टेस्ट मैच की अपनी डेब्यू पारी में सबसे ज्याेदा कैच पकड़ने की बात करें तो सबसे पहले ये कारनामा साल 1966 में ऑस्ट्रेजलिया के बायन तेबर के नाम था. इसके 12 साल बाद 1978 में ऑस्ट्रे लिया के ही जोन मैक्लीरन ने ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था. इन दोनों खिलाड़ियों के बाद ऐसा करने वाले ऋषभ पंत तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इन सभी ने पांच कैच लपके थे.

भारत के कुछ अन्य खिलाड़ी भी डेब्यू मैच में पांच कैच लेने का कीर्तिमान रच चुके हैं लेकिन किसी ने भी पहले टेस्ट की पहली पारी में ही रिकॉर्ड नहीं बनाया था. ऋषभ पंत ने विकेटकीपर के तौर पर एक ही पारी में खेलते हुए यह रिकॉर्ड बनाया है.

डेब्यू मैच में पांच कैच लेने वाले भारतीय खिलाड़ी

  • नरेन ताम्हाणे विरुद्ध पाकिस्तान, ढाका, 1955
  • किरण मोरे विरुद्ध इंग्‍लैंड, लॉर्ड्स, 1986
  • नमन ओझा विरुद्ध श्रीलंका, कोलंबो, 2015
  • ऋषभ पंत विरुद्ध इंग्‍लैंड, नॉटिंघम, 2018 (पहली पारी में ही)


ऋषभ पंत के रिकॉर्ड के बारे में

•    ऋषभ ने डेब्यू मैच की पहली पारी में पांच कैच लेने की उपलब्धि हासिल की है.

•    पंत यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे क्रिकेटर हैं लेकिन एशिया के पहले क्रिकेटर हैं जिन्होंने पहली ही पारी में पांच कैच लिए हैं.

•    इससे पहले तम्हाने ने ढाका में पाकिस्तान के खिलाफ 1955 में, 1986 में लॉर्ड्स में इंग्लैंड के विरुद्ध किरण मोरे, और 2015 में कोलंबों में श्रीलंका के खिलाफ नमन ओझा ने ऐसा किया है.

•    लेकिन इनमें से किसी ने भी ये कैच एक ही पारी अथवा पहली पारी में ऐसा रिकॉर्ड कायम नहीं किया है.

•    इससे पहले ऋषभ ने अपने करियर के पहली ही टेस्ट मैच की पहली पारी में छक्का लगा कर अपने पहला रन बनाया. ऐसा करने वाले वे दुनिया के 12वें लेकिन भारत के पहले खिलाड़ी रहे.

ऋषभ पंत के बारे में

•    ऋषभ पंत का जन्म 04 अक्तूबर 1997 को हुआ, वे एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी है.

•    इनका पैतृक निवास पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट तहसील के पाली नामक गाँव मे है.

•    भारत की अंतरराष्ट्रीय टीम में चयनित होने से पहले ऋषभ पंत घरेलू क्रिकेट दिल्ली के लिए खेलते थे.

•    इन्होंने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट की शुरुआत 22 अक्तूबर 2015 को रणजी ट्रॉफी में की थी और लिस्ट ए क्रिकेट की शुरुआत 24 दिसम्बर 2015 को 2015-16 विजय हजारे ट्रॉफी में की थी.

•    ऋषभ पंत को पहली बार भारत के इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम में जगह दी गयी है.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News