साइबेरिया में आपातकाल की घोषणा, जानें राष्ट्रपति पुतिन ने क्यों लिया ऐसा फैसला

Jun 7, 2020, 12:27 IST

रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने अधिकारियों को इस बहाव से होने वाली क्षति को कम से कम पैमाने पर रोकने का आदेश दिया. वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ फंड-रूस के संचालक एलेक्सी निजिनिकोव के मुताबिक मछलियों और अन्य संसाधनों को नुकसान होगा.

Russia declares state of emergency after massive fuel spill in Arctic Circle in Hindi
Russia declares state of emergency after massive fuel spill in Arctic Circle in Hindi

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हाल ही में साइबेरिया में आपातकाल लगाने की घोषणा कर दी है. यह फैसला उन्होंने एक ऊर्जा संयंत्र भंडारण केन्द्र से लगभग 20 हजार टन डीजल बहने के बाद लिया है. दुनिया में इस समय कोरोना वायरस का संकट फैला हुआ है, लेकिन इसके साथ भी कई तरह की मुश्किलें सामने आ रही हैं.

यह घटना नॉरिल्स्क शहर के बाहरी इलाके में स्थित ऊर्जा संयंत्र में हुई, जो मॉस्को से 2,900 किलोमीटर दूर है. ईंधन को आंबरनया नदी में मिलने से रोकने हेतु अवरोधक लगाए गए हैं. नदी से एक झील निकलती है जो आगे चलकर एक नदी से मिल जाती है. यह नदी पर्यावरणीय रूप से संवेदनशील आर्कटिक महासागर की तरफ जाती है.

मछलियों और अन्य संसाधनों का नुकसान

रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने अधिकारियों को इस बहाव से होने वाली क्षति को कम से कम पैमाने पर रोकने का आदेश दिया. वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ फंड-रूस के संचालक एलेक्सी निजिनिकोव के मुताबिक मछलियों और अन्य संसाधनों को नुकसान होगा. इससे 13 मिलियन डॉलर का कम से कम नुकसान होगा.

दुर्घटना का अभी तक कोई कारण पता नहीं चला

यह तेल संयंत्र नोरिल्स्क निकल के एक प्रभाग द्वारा संचालित किया जाता है, जिसके क्षेत्र में कारखानों ने नोरिल्स्क को पृथ्वी पर सबसे भारी प्रदूषित स्थानों में से एक बना दिया है. हालांकि, दुर्घटना का अभी तक कोई कारण नहीं बताया गया है.

कंपनी के मालिक जिम्मेदार

रूस के राष्ट्रपति ने आर्कटिक क्षेत्र में बड़े पैमाने पर ईंधन तेल फैलने में लापरवाही के लिए उस कंपनी के मालिक को जिम्मेदार ठहराया और वो सुनिश्चित कर रहे हैं इस रिसाव को नदियों और सागरों में जाने से रोकने की कोशिश में जो भी खर्च होगा वो उस कंपनी से वसूला जाएगा.

ऐसा पहली बार नहीं

ऐसा पहली बार नहीं है की रूस में तेल को लेकर आपातकालीन घोषणा हुई हो. साल 2016 की एक दुर्घटना में एक अन्य प्लांट ने पास की नदी में तेल लीक करवा दिया था जिससे नदी लाल रंग में बदल गई थी. इस घटना के लिए कंपनी पर 1,000 डॉलर से कम का जुर्माना लगाया गया था.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News