दैनिक जागरण समूह के सीईओ एवं प्रधान संपादक श्री संजय गुप्त को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आइआइएम) अमृतसर में अहम ओहदा प्रदान किया गया है. इसके तहत उन्हें आइआइएम (अमृतसर) सोसाइटी एवं बोर्ड ऑफ गवर्नर्स का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. 23 जून, 2017 से प्रभावी श्री गुप्त की यह नियुक्ति पांच साल के लिए है. केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में 3 जुलाई 2017 को यह जानकारी दी गई.
वर्ष 2014 से दैनिक जागरण के प्रधान संपादक श्री संजय गुप्त इससे पहले भारतीय प्रबंध संस्थान (आइआइएम) लखनऊ के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के भी सदस्य रहे हैं. इस पद पर उन्होंने वर्ष 2004 से 2009 तक अपनी सेवाएं दी. इसके साथ ही साथ वर्ष 2003 से लेकर वर्ष 2011 तक वह मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, इलाहाबाद के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के सदस्य भी रह चुके हैं. हाल ही में संजय गुप्त को एआइएमए मैनेजिंग इंडिया अवार्ड से भी सम्मानित किया गया. मीडिया के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें यह पुरस्कार इस वर्ष अप्रैल में प्रदान किया गया.
उपरोक्त के साथ ही साथ गुप्त कई सामाजिक संगठनों से भी जुड़े हैं. वह श्री पूर्णचन्द्र गुप्त स्मारक ट्रस्ट के भी सदस्य हैं. यह ट्रस्ट देश के विभिन्न हिस्सों में कई स्कूलों, कॉलेजों और संस्थानों का संचालन करता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation