संजीव गोयनका को हाल ही में भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर का पुनः चेयरमैन नियुक्त किये जाने के लिए नामांकित किया गया. गोयनका अगले तीन वर्ष के लिए संस्थान के चेयरमैन पद पर कार्यरत रहेंगे.
गोयनका को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा नामांकित किया गया. गोयनका दूसरी बार बोर्ड ऑफ़ गवर्नर के चेयरमैन पद पर कार्यरत रहेंगे. इससे पहले वे वर्ष 2002 से 2007 तक संस्थान के चेयरमैन रह चुके हैं.
संजीव गोयनका
• संजीव गोयनका, आरपी संजीव गोयनका समूह के निदेशक हैं.
• उन्होंने प्रधानमंत्री व्यापार और उद्योग परिषद के पूर्व सदस्य के रूप में भी काम किया है.
• वर्तमान में वे वुडलैंड्स मेडिकल सेंटर लिमिटेड, कोलकाता, के बोर्ड में डायरेक्टर्स के चेयरमैन पद पर कार्यरत हैं.
• वर्ष 2009-10 में वे ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (एआईएमए) के अध्यक्ष रह चुके हैं.
आईआईटी खड़गपुर
• भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर एक सार्वजनिक इंजीनियरिंग संस्थान है.
• इसकी स्थापना वर्ष 1951 में भारत सरकार द्वारा की गयी थी.
• आईआईटी संस्थानों में यह पहला संस्थान था जिसे सरकार द्वारा स्थापित किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation