जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने 03 नवम्बर 2019 को गोवा के राज्यपाल के रूप में शपथ ली. बम्बई हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश प्रदीप नदंराजोग ने उन्हें शपथ दिलाई. उन्होंने मृदुला सिन्हा का स्थान लिया है. मृदुला सिन्हा का कार्यकाल 31 अगस्त 2019 को समाप्त हो गया था.
शपथग्रहण समारोह के समय मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति वहां मौजूद थे. उल्लेखनीय है कि जी सी मुर्मु एवं राधाकृष्ण माथुर ने 31 अक्टूबर 2019 को क्रमश: जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख के पहले उप-राज्यपाल के तौर पर शपथ ली थी.
गोवा के नए राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने शपथ लेने के बाद पणजी में कहा कि जम्मू-कश्मीर एक ऐसी जगह है जिसे बहुत समस्याग्रस्त माना जाता है, वहां मुद्दों से सफलतापूर्वक निपटने के बाद मैं यहां एक शांतिपूर्ण तथा प्रगतिशील जगह पर हूं.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 25 अक्टूबर 2019 को सत्यपाल मलिक को गोवा का राज्यपाल नियुक्त किया था. केन्द्र सरकार ने सत्यपाल मलिक के राज्यपाल रहने के दौरान ही ऐतिहासिक फैसला लेते हुए जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे को समाप्त कर दिया था और राज्य को दो केन्द्र शासित प्रदेशों में बांट दिया था.
सत्यपाल मलिक के बारे में
• सत्यपाल मलिक का जन्म अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) में 25 दिसंबर 1952 को हुआ था.
• उन्होंने ढिकौली गांव से इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई की तथा इसके बाद उन्होंने मेरठ यूनिवर्सिटी से बीएससी और एलएलबी की पढ़ाई की.
• उन्होंने इसके बाद संसद द्वारा संचालित संवैधानिक और संसदीय अध्ययन संस्थान से संसदीय कार्य में डिप्लोमा किया था.
• वे साल 1998 में सबसे पहले अलीगढ़ से चुनकर संसद पहुंचे थे. इसके बाद 20 फरवरी 2004 को सत्यपाल मलिक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुये थे.
यह भी पढ़ें: जी सी मुर्मू ने जम्मू-कश्मीर तथा आर के माथुर ने लद्दाख के पहले उप-राज्यपाल पद की शपथ ग्रहण की
• सत्यपाल मलिक दो बार राज्यसभा सांसद तथा एक बार लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं.
• वे साल 1974 से साल 1977 तक उत्तर प्रदेश विधानसभा सदस्य भी रहे हैं.
• वे 30 सितम्बर 2017 से 21 अगस्त 2018 तक बिहार राज्य के राज्यपाल रहे.
• वे भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. वे 21 अगस्त 2018 को जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल नियुक्त किये गये थे.
यह भी पढ़ें:गिरीश चन्द्र मुर्मू जम्मू-कश्मीर के पहले उप-राज्यपाल नियुक्त किये गए
यह भी पढ़ें:जस्टिस एस ए बोबडे भारत के 47वें मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किये गये
करेंट अफेयर्स ऐप से करें कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी,अभी डाउनलोड करें| Android|IOS
Comments
All Comments (0)
Join the conversation