सऊदी अरब ने भारत सहित अपनी कोविड-19 ‘रेड लिस्ट' (COVID-19 red list) में शामिल देशों की यात्रा करने वाले नागरिकों पर तीन साल के लिए यात्रा प्रतिबंध और भारी जुर्माना लगाने की घोषणा की है. सऊदी अरब कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए तमाम कदम उठा रहा है.
इसी क्रम में सऊदी अरब ने अपने नागरिकों से कहा है कि यदि उन्होंने कोरोना नियमों को धता बताकर रेड लिस्ट में शामिल देशों का दौरा किया तो तीन साल के लिए यात्रा करने पर उन पर बैन लगा दिया जाएगा. रेड लिस्ट में शामिल देशों में भारत का नाम भी शामिल है. सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने 27 जुलाई 2021 को नए फैसले का घोषणा किया.
कोरोना के नए वेरिएंट
सऊदी अरब ने हाल ही में कोरोना के नए वेरिएंट के मद्देनजर रेड लिस्ट में शामिल देशों का नाम जारी किया था. इसमें अफगानिस्तान, वियतनाम सहित भारत का नाम भी शामिल है. सऊदी के गृह मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिन देशों में कोरोना बेकाबू है, वहां यात्रा करना प्रतिबंधित है. इसमें सीधा और वहां से होकर यात्रा करना दोनों शामिल है.
इन देशों की यात्रा पर लगाया बैन
सऊदी अरब ने अफगानिस्तान, अर्जेंटीना, ब्राजील, मिस्र, भारत, इंडोनेशिया, लेबनान, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की और संयुक्त अरब अमीरात सहित कई अन्य देशों में जाने अथवा ट्रांजिट करने पर पाबंदी लगाई हुई है.
नागरिकों को सख्त हिदायत
सऊदी अरब सरकार को डर है कि दूसरे देशों में फिर से तेज होती कोरोना की रफ्तार उसके लिए भी परेशानी का सबब बन सकती है. इसलिए उसने अपने नागरिकों को अब सख्त हिदायत देते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी है.
सऊदी अरब में कोरोना केस
सऊदी अरब खाड़ी देशों में सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है और उसकी जनसंख्या करीब 3 करोड़ है. सऊदी अरब में 27 जुलाई तक कुल 520,774 कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि 501,449 लोग ठीक हुए हैं. कोरोना से मरने वालों की संख्या 8,189 हो चुकी है. हालांकि अब सऊदी अरब में संक्रमण की दर काफी कम हो गई है. अधिकारियों ने यह भी कहा था कि 9 अगस्त से नागरिकों को सऊदी अरब से बाहर यात्रा करने से पहले कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाना जरूरी होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation