SBI ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए आवंटित किए 71 करोड़ रुपये

May 3, 2021, 16:27 IST

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है. कोरोना मरीजों और कोविड से होने वाली मौतों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी जारी है. 

SBI allocates Rs 71 crore to combat second wave of Covid-19 in Hindi
SBI allocates Rs 71 crore to combat second wave of Covid-19 in Hindi

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने भारत को कोविड-19 की दूसरी लहर से निपटने में मदद करने के लिए 71 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. बैंक ने 1000 बेड वाला अस्पताल बनाने के लिए 30 करोड़ रुपये समर्पित किए हैं.

खराब स्थिति वाले राज्यों में 250 बेड आईसीयू की सुविधा के साथ और 1000 आइसोलेशन सुविधाओं वाले बेड के लिए आवंटन किया है. ये सुविधाएं संबंधित शहरों के सरकारी अस्पतालों और नगर निगमों के सहयोग से स्थापित की जाएंगी.

कोरोना वायरस की दूसरी लहर

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है. कोरोना मरीजों और कोविड से होने वाली मौतों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी जारी है. देश की स्वास्थ्य प्रणाली चरमरा गई है. इस स्थिति से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है.

देश में ऑक्सीजन के संकट

मालूम हो कि महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच देश में ऑक्सीजन की किल्लत हो गई है. कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन संजीवनी का काम रही है, लेकिन देश में ऑक्सीजन के संकट से मरीजों की जान पर आफत मंडराने लगी है.

उपकरण हेतु 10 करोड़ रुपये का योगदान

एसबीआई अस्थायी अस्पताल स्थापित करने के लिए विभिन्न नामित अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहा है. बैंक सरकार को जीनोम-अनुक्रमण उपकरण या प्रयोगशाला और वैक्सीन अनुसंधान उपकरण हेतु 10 करोड़ रुपये का योगदान भी देगा.

21 करोड़ रुपये आवंटित

एसबीआई ने अपने सभी 17 स्थानीय प्रमुख कार्यालयों को 21 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. इसमें नागरिकों की तत्काल चिकित्सा जरूरतों को पूरा करना शामिल है. इसमें जीवन रक्षक स्वास्थ्य संबंधी उपकरण खरीदना और अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाना शामिल है. बैंक पीपीई किट, मास्क, राशन कार्ड और भोजन देना जारी रखेगा.

पिछले साल इतना योगदान किया था

पिछले साल, एसबीआई ने भारत में कोरोना वायरस के प्रकोप से लड़ने के लिए अपने वार्षिक लाभ का 0.25 प्रतिशत और पीएम केयर्स फंड में 108 करोड़ रुपये से अधिक का दान दिया था. इसके अतिरिक्त, एसबीआई ने सरकार के टीकाकरण अभियान का समर्थन करने की दिशा में 11 करोड़ रुपये भी दिए थे.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News