भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने भारत को कोविड-19 की दूसरी लहर से निपटने में मदद करने के लिए 71 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. बैंक ने 1000 बेड वाला अस्पताल बनाने के लिए 30 करोड़ रुपये समर्पित किए हैं.
खराब स्थिति वाले राज्यों में 250 बेड आईसीयू की सुविधा के साथ और 1000 आइसोलेशन सुविधाओं वाले बेड के लिए आवंटन किया है. ये सुविधाएं संबंधित शहरों के सरकारी अस्पतालों और नगर निगमों के सहयोग से स्थापित की जाएंगी.
कोरोना वायरस की दूसरी लहर
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है. कोरोना मरीजों और कोविड से होने वाली मौतों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी जारी है. देश की स्वास्थ्य प्रणाली चरमरा गई है. इस स्थिति से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है.
SBI has allocated Rs 71 crores to undertake various support initiatives to help India combat second wave of COVID-19. Bank has dedicated Rs 30 crores to setup 1000-bedded makeshift hospitals, 250 bed ICU facilities & 1000-bedded isolation facilities in some worst-hit states: SBI pic.twitter.com/vcawp1Y6Jk
— ANI (@ANI) May 3, 2021
देश में ऑक्सीजन के संकट
मालूम हो कि महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच देश में ऑक्सीजन की किल्लत हो गई है. कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन संजीवनी का काम रही है, लेकिन देश में ऑक्सीजन के संकट से मरीजों की जान पर आफत मंडराने लगी है.
उपकरण हेतु 10 करोड़ रुपये का योगदान
एसबीआई अस्थायी अस्पताल स्थापित करने के लिए विभिन्न नामित अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहा है. बैंक सरकार को जीनोम-अनुक्रमण उपकरण या प्रयोगशाला और वैक्सीन अनुसंधान उपकरण हेतु 10 करोड़ रुपये का योगदान भी देगा.
21 करोड़ रुपये आवंटित
एसबीआई ने अपने सभी 17 स्थानीय प्रमुख कार्यालयों को 21 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. इसमें नागरिकों की तत्काल चिकित्सा जरूरतों को पूरा करना शामिल है. इसमें जीवन रक्षक स्वास्थ्य संबंधी उपकरण खरीदना और अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाना शामिल है. बैंक पीपीई किट, मास्क, राशन कार्ड और भोजन देना जारी रखेगा.
पिछले साल इतना योगदान किया था
पिछले साल, एसबीआई ने भारत में कोरोना वायरस के प्रकोप से लड़ने के लिए अपने वार्षिक लाभ का 0.25 प्रतिशत और पीएम केयर्स फंड में 108 करोड़ रुपये से अधिक का दान दिया था. इसके अतिरिक्त, एसबीआई ने सरकार के टीकाकरण अभियान का समर्थन करने की दिशा में 11 करोड़ रुपये भी दिए थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation