वैज्ञानिकों ने याददाश्त का प्रत्यारोपण करने का दावा किया

वैज्ञानिकों की इस टीम ने कहा है कि हमारे मस्तिष्क में मौजूद याद्दाश्त जेनेटिक कोड में रखी होती हैं जिसे मेमोरी सूप भी कहा जा सकता है. इसे एक घोंघे से निकालकर दूसरे घोंघे में सफलतापूर्वक प्रत्यारोपित किया गया.

May 18, 2018, 08:31 IST
Scientists Transplanted a Memory from One Snail to another
Scientists Transplanted a Memory from One Snail to another

वैज्ञानिकों के एक समूह द्वारा हाल ही किए गये शोध में दावा किया गया है कि उन्होंने याद्दाश्त को एक जीव से निकालकर दूसरे जीव में प्रत्यारोपित किया है.

वैज्ञानिकों की इस टीम ने कहा है कि हमारे मस्तिष्क में मौजूद याद्दाश्त जेनेटिक कोड में रखी होती हैं जिसे मेमोरी सूप भी कहा जा सकता है. इसे एक घोंघे से निकालकर दूसरे घोंघे में सफलतापूर्वक प्रत्यारोपित किया गया.

याद्दाश्त प्रत्यारोपण के मुख्य बिंदु

•    लॉस एंजिलिस स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया (यूसीएलए) के विशेषज्ञों ने इस संबंध में सफलता पूर्वक प्रयोग को अंजाम दिया है.

•    इस अनोखे प्रयोग में वैज्ञानिकों ने समुद्री घोंघा की यादों को एक से निकालकर दूसरे घोंघे में प्रत्यारोपित कर दिया.

•    इसके लिए वैज्ञानिकों ने एक घोंघे का जेनेटिक मेसेंजर मॉलीक्यूल रीबोन्यूक्लीक एसिड (आरएनए) को निकालकर दूसरे में स्थापित कर दिया.

memory transfer in snails

प्रयोग की पुष्टि कैसे हुई?

एक अन्य प्रयोग में वैज्ञनिकों ने लैब में आरएनए खुले न्यूरॉन के साथ पेट्रि डिश में डाल दिया. इसे 24 घंटे बाद देखने पर पता लगा कि इसमें न्यूरोनल एक्साईटबिलिटी में बढ़ोतरी देखी गई. वैज्ञानिकों ने बताया कि दोनों प्रयोगों का अर्थ यह हुआ कि आरएनए में मौजूद कुछ बातें जिन्हें अब तक सिर्फ एक घोंघा जानता था, वह अब दूसरे को भी याद हैं.

यह बेहद साधारण यादें हैं, जैसे घोंघा को मिला झटका. दरअसल, समुद्री घोंघा झटकों को भूलता नहीं है, झटका लगने पर वह मस्तिष्क को तंत्रिका तंत्र के जरिये संकेत देता है, इस संकेत पर उसके पेट पर लटक रही मांसपेशियां सिकुड़ जाती हैं. यह साधारण याद्दाश्त पर आधारित साधारण बर्ताव था, जिसके जरिये वैज्ञानिकों ने इस प्रयोग को सरल रूप में पेश किया.


शोध का लाभ
यदि यह शोध पूरी तरह सफल रहता है तो इसे मनुष्यों के लिए लाभदायक माना जा सकता है. याद्दाश्त को एक जीव से निकालकर दूसरे जीव में प्रत्यारोपित किया जा सकता है. इस तरह दूसरे जीव को भी कुछ ऐसी बात याद रहेंगी, जो सिर्फ पहले जीव को ही पता थीं. कोमा अथवा याद्दाश्त समाप्त हो जाने की स्थिति में यह लाभदायक हो सकता है.

यह भी पढ़ें: नासा ने मंगल ग्रह के अध्ययन हेतु इनसाइट मिशन लॉन्च किया                                   

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News