स्कॉट मॉरिसन को ऑस्ट्रेलिया का नया प्रधानमंत्री चयनित किया गया

Aug 24, 2018, 16:06 IST

टर्नबुल पर मध्यममार्गी होने और वोट शेयर में गिरावट की वजह से पार्टी स्तर पर ही पद छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा था. पार्टी के आंतरिक मतदान में मॉरिसन ने जीत हासिल की थी.

Scott Morrison is Australia's new PM after Malcolm Turnbull is forced out
Scott Morrison is Australia's new PM after Malcolm Turnbull is forced out

ऑस्ट्रेलिया में सत्ताधारी लिबरल पार्टी में उठे विवादों के बीच मैल्कम टर्नबुल को प्रधानमंत्री पद से हटा दिया गया है. उनकी जगह पार्टी ने स्कॉट मॉरिसन को अगला प्रधानमंत्री चयनित किया गया है.

टर्नबुल पर मध्यममार्गी होने और वोट शेयर में गिरावट की वजह से पार्टी स्तर पर ही पद छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा था. पार्टी के आंतरिक मतदान में मॉरिसन ने जीत हासिल की. उन्होंने टर्नबुल के खिलाफ आवाज उठाने वाली गृहमंत्री पीटर डटन को 45-40 के अंतर से हराया.

ऑस्ट्रेलिया में पिछले 10 वर्षों के 5 प्रधानमंत्री

नाम

कार्यकाल

पार्टी

केविन रड

2007-10

लेबर पार्टी

जुलिया गिलार्ड

2010-13

लेबर पार्टी

केविन रड

2013

लेबर पार्टी

टोनी एबॉट

2013-15

लिबरल पार्टी

मैल्कम टर्नबुल

2015-18

लिबरल पार्टी


पृष्ठभूमि

स्कॉट मॉरिसन ऑस्ट्रलियन पर्यटन बोर्ड के प्रबंध निदेशक रह चुके हैं. वे अप्रवासी और सामाजिक सेवा मंत्रालय भी संभाल चुके हैं. प्रधानमंत्री पद के लिए उनके खिलाफ पीटर डटन के अलावा विदेश मंत्री जूली बिशप भी खड़ी थीं. टर्नबुल ने आंतरिक चुनावों में 48-35 से जीत हासिल की थी. इसके बाद डटन ने कई सांसदों को अपने पक्ष में कर लिया था.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News