भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने 11 फरवरी 2022 को रिलायंस होम फाइनेंस (Reliance Home Finance), उद्योगपित अनिल अंबानी सहित तीन अन्य व्यक्ति अमित बापना, रवींद्र सुधाकर और पिंकेश आर शाह को कंपनी से संबंधित कथित धोखाधड़ी गतिविधियों हेतु प्रतिभूति बाजार से बैन कर दिया है.
नियामक ने अपने अंतरिम आदेश में, सभी को "सेबी के साथ पंजीकृत किसी भी मध्यस्थ, किसी भी लिस्टड सार्वजनिक कंपनी या किसी भी सार्वजनिक कंपनी के कार्यवाहक निदेशकों / प्रमोटरों के साथ खुद को जोड़ने से रोक दिया, जो अगले आदेश तक जनता से पूजीं जुटाने का इरादा रखते है.
मुख्य विवरण
- सेबी का 100 पृष्ठ का आदेश कुल 28 व्यक्तियों और संस्थाओं को पारित किया गया था.
- रिपोर्ट्स के अनुसार सेबी ने रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड, उद्योगपति अनिल अंबानी एवं तीन अन्य व्यक्तियों के ऊपर कंपनी से संबंधित कथित धोखाधड़ी करने का आरोप है.
- सेबी ने एनएसई एवं उसके पूर्व प्रबंध निदेशकों तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारियों चित्रा रामकृष्ण और रवि नारायण तथा अन्य पर जुर्माना लगाया है.
- आपको बता दे कि ये जुर्माना समूह परिचालन अधिकारी और प्रबंध निदेशक (एमडी) के सलाहकार के रूप में आनंद सुब्रमण्यन की नियुक्ति में प्रतिभूति अनुबंध नियमों के उल्लंघन को लेकर लगाया गया है.
- सेबी ने रामकृष्ण पर तीन करोड़ रुपए, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई), नारायण एवं सुब्रमण्यन पर दो-दो करोड़ रुपए तथा वीआर नरसिम्हन पर 6 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है.
- सेबी ने इसके साथ ही नियामक ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) को कोई भी नया उत्पाद पेश करने से 6 महीने के लिए रोक दिया है.
रिलायंस होम फाइनेंस के बारे में
रिलायंस होम फाइनेंस अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली भारत की अग्रणी वित्तीय सेवा कंपनियों में से एक है. यह 120 स्थानों पर 36,100 से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान करता है. अनिल अंबानी की प्रतिबंधित कंपनी रिलायंस होम फाइनेंस के शेयर में भारी दबाव है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation