दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी और परिवहन मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली में वरिष्ठ नागरिकों और छात्रों हेतु विशेष रियायतों की घोषणा की है. घोषणा के अनुसार वरिष्ठ नागरिकों और छात्रों हेतु दिल्ली परिवहन निगम की बसों में यात्रा नि: शुल्क कर दी गयी है.
मुख्य तथ्य-
• सभी महिलाओं के लिए दिल्ली परिवहन निगम की बसों में केवल 250 रुपये में मासिक पास बनाने की भी घोषणा की गयी.
• मात्र 20 हजार रुपये महीने की कमाई करने वाले पुरुषों के लिए भी केवल 250 रुपये में महीने भर का पास मिलेगा.
• अभी तक दिल्ली में दिल्ली परिवहन निगम की बसों में यात्रा हेतु मासिक पास 1000 रुपये में बनता है.
• वरिष्ठ नागरिकों हेतु दिल्ली परिवहन निगम की बसों में सफर पूरी तरह नि:शुल्क कर दिया गया है.
• 21 वर्ष तक के छात्र भी दिल्ली परिवहन निगम की बसों में सफर पूरी तरह नि:शुल्क कर सकते हैं.
अन्य योजनाएं-
• दिल्ली सरकार ने 'हेल्थ फॉर ऑल' कॉन्सेप्ट को आगे बढ़ाते हुए एक और बड़ा फैसला किया है. प्राइवेट अस्पतालों में दिल्ली के नागरिकों की सर्जरी नि:शुल्क की जा सकेगी.
• जिस तरह नि:शुल्क टेस्ट हेतु कोई इनकम लिमिट नहीं थी, उसी प्रकार सर्जरी के लिए भी कोई इनकम लिमिट निर्धारित नहीं की गयी है.
• इस योजना के पीछे दिल्ली सरकार का उद्देश्य आगामी 3 से 6 महीने में सरकारी अस्पतालों से सर्जरी की पेंडिंग सूची को पूरी तरह से खत्म करण है.
• यदि किसी सरकारी अस्पताल में इलाज करवा रहे किसी व्यक्ति को सर्जरी हेतु एक महीने से ज्यादा की तिथि निर्धारित की जाति है तो उसकी सर्जरी प्राइवेट अस्पताल में की जा सकेगी.
• सर्जरी का सारा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी.
• इस योजना का फायदा उठाने में आय सीमा का कोई प्रावधान नहीं है.
• नैशनल एक्रीडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हेल्थकेयर प्रोवाइडर (एनएबीएच) एक्रीडेटिड और डीजीएचएस एंपैनल प्राइवेट अस्पतालों में ये सर्जरी करायी जा सकेगी.
• लगभग 45 प्राइवेट अस्पतालों में ये सर्जरी की जा सकती हैं.
• एक महीने तक दवाईयां भी नि:शुल्क दी जाएंगी.
• दिल्ली का नागरिक, जिसके पास रेजिडेंस प्रूफ, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, बर्थ सर्टिफिकेट जैसा कोई भी प्रूफ होगा, वो इस सुविधा का लाभ उठा सकेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation