शशांक मनोहर ने 15 मार्च 2017 को निजी कारणों का हवाला देते हुए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है. शशांक मनोहर मई 2016 में इस पद पर नियुक्त हुए थे. उनका इस पद पर दो साल का कार्यकाल मई 2018 में समाप्त होना था.
पिछले साल आईसीसी के चेयरमैन पद पर नियुक्त होने के बाद से ही मनोहर ने बीसीसीआई, क्रिकेट आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा उनकी शक्तियों को अधिक इस्तेमाल किए जाने पर अंकुश लगाने की कोशिश की थी.
आईसीसी ने फरवरी 2017 में संशोधन के साथ नए संविधान को सैद्धांतिक रूप से पास किया था, जिसमें बीसीसीआई, क्रिकेट आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को मिली अतिरिक्त वित्तीय शक्तियों और प्रभाव में सुधार किया गया था. इस नए संविधान पर अंतिम निर्णय आईसीसी बोर्ड की अगले माह होने वाली बैठक में लिया जाएगा.
शशांक मनोहर के बारे में:
• शशांक मनोहर मूल रूप से महाराष्ट्र के निवासी है.
• शशांक मनोहर एक भारतीय वकील हैं.
• शशांक मनोहर दो बार से बीसीसीआई के अध्यक्ष रह चुके हैं.
• वे पहली बार वर्ष 2008 में अध्यक्ष बने थे और वर्ष 2011 तक अध्यक्ष रहे थे. वहीं उसके बाद आईपीएल में फिक्सिंग की चर्चाओं के दौरान उन्हें वर्ष 2015 में वापिस अध्यक्ष बनाया गया था, वे मई 2016 तक बीसीसीआई अध्यक्ष रहे थे.
• वे 12 मई 2016 को निर्विरोध अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के पहले स्वतंत्र अध्यक्ष चुने गए.
• शशांक मनोहर ने अपने कार्यकाल के दौरान कुशल प्रशासक के रूप में पहचान बनाई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation