शशांक मनोहर अपना कार्यकाल पूरा होने तक पद पर बने रहेंगे

May 11, 2017, 10:01 IST

शशांक मनोहर ने इससे पहले इसी मार्च 2017 में निजी कारणों का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा दे दिया था.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) ने 10 मई 2017 को घोषणा की कि शशांक मनोहर जून 2018 तक आईसीसी के स्वतंत्र चेयरमैन बने रहेंगे.

 Shashank Manohar ICC Chairman


मनोहर ने इससे पहले इसी मार्च 2017 में निजी कारणों का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा दे दिया था. बाद में वे इसी वर्ष जून 2017 में होने वाली आईसीसी की बैठक तक अपने पद पर बने रहने के लिए राजी हो गए थे.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष मनोहर ने आईसीसी के पूर्ण सदस्यों और अस्थायी सदस्यों के अनुरोध पर पद पर बने रहने का फैसला किया. आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) इस बात की पुष्टि करता है कि शशांक मनोहर जून-2018 तक स्वतंत्र चेयरमैन के तौर पर अपने पद पर बने रहेंगे.'

आईसीसी का चेयरमैन बनने के बाद मनोहर ने आईसीसी के राजस्व ढांचे में बदलाव में अग्रणी भूमिका निभाई.

 

CA eBook

पृष्ठभूमि

क्रिकेट की राजस्व प्रणाली को लेकर हुई वोटिंग में बीसीसीआई के एक वोट के अलावा कोई भी वोट प्रस्ताव के खिलाफ नहीं पड़ा. यह प्रस्ताव 13-1 से पारित हुआ था. इसी प्रकार गवर्नेंस मॉडल 12-2 से पारित किया गया. इस चुनाव में भी बीसीसीआई का साथ सिर्फ एक देश ने ही किया.

बीसीसीआई को छोड़कर लगभग सभी देश मनोहर को बनाए रखना चाहते हैं. बीसीसीआई को लगता है कि मनोहर के कारण विश्व के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड को बहुत बड़ी राशि से हाथ धोना पड़ सकता है.

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News