सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग भारत के इतिहास में किसी भी राज्य में सबसे अधिक समय तक मुख्यमंत्री पद पर रहने वाले पहले मुख्यमंत्री बन गये हैं. पवन चामलिंग ने 30 अप्रैल 2018 को बिना किसी बाधा के 25 साल का लंबा कार्यकाल पूरा कर लिया.
इससे पहले सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड ज्योति बसु का था. ज्योति बसु ने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री के रूप में 23 साल तक पदभार संभाला था. इस अवधि में पवन चामलिंग को लगातार पांच बार मुख्यमंत्री बनाया गया.
चामलिंग ने इसका श्रेय अपने माता-पिता को दिया तथा उन्होंसने इसका श्रेय राज्य की जनता को भी दिया जिन्होंने उन पर विश्वास किया.
यह भी पढ़ें: प्रतिष्ठित एनएससीआई सुरक्षा पुरस्कार प्रदान किये गये
पवन चामलिंग के बारे में जानकारी
• सत्तारूढ़ सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के संस्थापक अध्यक्ष पवन चामलिंग दिसंबर 1994 में मुख्यमंत्री बने थे.
• पवन चामलिंग ने 23 साल 4 महीने और 17 दिन तक मुख्यमंत्री पद पर बने रहकर नया रिकॉर्ड बनाया है.
• उन्होंने 1 मई 2014 को पांचवीं बार सिक्कि1म के मुख्यतमंत्री पद को संभाला था.
• बतौर मुख्यमंत्री इस पद पर 29 अप्रैल को उनका 8,539वां कार्य दिवस था.
• वर्ष 1973 में जब वह केवल 22 वर्ष के थे, तब उन्होंने राजनीति में अपना कदम रखा.
• उस समय भारत के साथ सिक्किम साम्राज्य के विलय की बात हो रही थी.
• इसके उपरांत 1975 में चामलिंग युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष बने और 1978 में प्रजातंत्र कांग्रेस के सचिव चुने गए.
• वर्ष 1983 में वह यांगांग ग्राम पंचायत इकाई के अध्यक्ष चुने गए.
• वे नेपाली भाषा के कवि और संगीतकार भी हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation