शिवालिक मर्केंटाइल कोऑपरेटिव बैंक (SMCB) भारत का ऐसा सहकारी बैंक बन गया है जो स्मॉल फाइनेंस बैंक के तौर पर बदलाव ला रहा है क्योंकि भारतीय रिज़र्व बैंक ने इस सहकारी बैंक के वाणिज्यिक बैंकिंग लाइसेंस को अपनी मंजूरी दे दी है.
यह बैंक अप्रैल, 2021 से शिवालिक लघु वित्त बैंक के नाम से अपने बैंकिंग कामकाज की शुरुआत करेगा. जनवरी, 2020 में SMCB को RBI से वाणिज्यिक बैंकिंग लाइसेंस के लिए इन-प्रिंसिपल अप्रूवल मिला था, जिसके तहत इस सहकारी बैंक को कारोबार शुरू करने के लिए 18 महीने का समय दिया गया था.
कैसे यह तकनीक बैंकिंग और वित्तपोषण में मदद करेगी?
शिवालिक मर्केंटाइल को-ऑपरेटिव बैंक के एमडी और सीईओ, सुवीर कुमार गुप्ता के अनुसार, एक उन्नत प्रौद्योगिकी प्लेटफॉर्म, जिसमें ओपन बैंकिंग को लागू करने की क्षमता शामिल है, जो डिजिटल व्यवसायों, फिनटेक (वित्तीय तकनीक) और गैर-बैंकिंग वित्तीय सेवा प्रदाताओं सहित बाहरी व्यवसायों के साथ आसानी से सहयोग करने में मदद करेगा.
उन्होंने यह भी कहा कि, इस तकनीक को अपनाने से हमें पहले से खोजे जा रजे ग्राहक क्षेत्रों का पता लगाने की भी अनुमति मिलेगी. यह प्रत्यक्ष शाखा नेटवर्क के किसी भी रूप पर निर्भरता के बिना देश भर में विस्तार करेगा.
यह लघु वित्त बैंक (SFB) क्या है?
ये बैंकिंग के ऐसे विशिष्ट क्षेत्र हैं जो भारत सरकार के मार्गदर्शन में भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा बनाए गए थे.
इन बैंकों का उद्देश्य बुनियादी और गैर-सेवा वाले वर्गों को बुनियादी बैंकिंग गतिविधियों को निष्पादित करके वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना है जिसमें छोटे और सीमांत किसान, असंगठित संस्थाएं और सूक्ष्म और लघु उद्योग शामिल हैं.
किसी भी अन्य वाणिज्यिक बैंक की तरह, ये बैंक जमा और उधार लेने सहित सभी बुनियादी बैंकिंग गतिविधियों को भी कर सकते हैं.
SFB ऋण और अग्रिमों में प्रगति
भारतीय रिजर्व बैंक के रुझान और बैंकिंग रिपोर्ट में प्रगति के अनुसार, मौजूदा लघु वित्त बैंकों के संयुक्त ऋण और अग्रिमों में 29.7% की वृद्धि हुई है. वित्तीय वर्ष, 2019 में 69,856 करोड़ रुपये से बढ़कर वर्ष, 2020 में यह राशि 90,576 करोड़ रुपये हो गई. बैंक में मार्च, 2019 में 55,686 करोड़ रुपये डिपॉजिट भी 48.1% बढ़कर मार्च, 2020 में 82,488 करोड़ रुपये हो गया था.
एक समूह के रूप में, वर्ष 2019 में 727 करोड़ रुपये के नुकसान के खिलाफ SFB ने वित्तीय वर्ष, 2020 में 1,968 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया.
शिवालिक लघु वित्त बैंक के बारे में
यह बैंक मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली में 04 लाख ग्राहकों के साथ 31 शाखाओं और 250 से अधिक बैंकिंग एजेंटों के माध्यम से संचालित होता है. 31 मार्च, 2020 तक बैंक का कुल जमा आधार 1,140 करोड़ रुपये था जबकि कुल अग्रिम 719 करोड़ रुपये था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation