श्रीलंका द्वारा युद्ध जांच के लिए यूएनएचआरसी से दो वर्ष का समय माँगा गया

Mar 14, 2017, 17:33 IST

अक्टूबर 2015 में यूएनएचआरसी ने श्रीलंका को लिट्टे के साथ हुए संघर्ष के दौरान हानि की जांच हेतु 18 माह का समय दिया था. श्रीलंका विदेश मंत्रालय द्वारा इस अवधि को और अधिक बढ़ाये जाने की मांग की गयी है.

श्रीलंका ने कथित युद्ध अपराधों की जांच के लिए संयुक्त राष्ट्र मानव अधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) से दो साल का विस्तार करने की मांग की है. यह उन कथित अपराधियों के खिलाफ है जो लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (एलटीटीई) के साथ तीन दशक के लंबे गृहयुद्ध के दौरान प्रतिबद्ध थे.

अक्टूबर 2015 में यूएनएचआरसी ने श्रीलंका को लिट्टे के साथ हुए संघर्ष के दौरान हानि की जांच हेतु 18 माह का समय दिया था. श्रीलंका विदेश मंत्रालय द्वारा इस अवधि को और अधिक बढ़ाये जाने की मांग की गयी है.

CA eBook

मुख्य बिंदु

•    संयुक्त राष्ट्र द्वारा एकत्रित आंकड़ों के अनुसार इस संघर्ष के दौरान लगभग 40,000 निर्दोष नागरिक मारे गये थे. उस समय महिंद्रा राजपक्षे राष्ट्रपति थे. इस संघर्ष का अंत वर्ष 2009 में हुआ.

•    श्रीलंका द्वारा मांगे गये समय में संयुक्त राष्ट्र मानव अधिकार परिषद का अनुसरण किया गया है.

•    इससे पहले संयुक्त राष्ट्र के इस विभाग ने इस मामले में मानवाधिकारों के उल्लंघन की जांच हेतु एक अंतरराष्ट्रीय तथा स्थानीय जजों की निष्पक्ष अदालत बनाये जाने का आग्रह भी किया.

•    इस मांग को श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे द्वारा इसे अव्यवहारिक कहकर ख़ारिज कर दिया गया.

श्रीलंका के मुख्य राजनैतिक दल तमिल नेशनल अलायंस (टीएनए) द्वारा संयुक्त राष्ट्र से इस मुद्दे पर और समय माँगा गया. हालांकि टीएनए के विरोधी दलों ने उसकी इस मांग को बेबुनियाद बताकर उसका विरोध किया.

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News