गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को अल्फाबेट कंपनी के बोर्ड ऑफ डाइरेक्टर्स में शामिल किया गया हैं. अल्फाबेट गूगल की पेरेंट कंपनी है. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के निर्देशन में पिछले दो वर्षों में अल्फाबेट के शेयरों में 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
25 जुलाई, 2017 को आधिकारिक तौर पर सुंदर पिचाई की नियुक्ति का ऐलान कर दिया गया. सुंदर पिचाई की नियुक्ति के बाद कंपनी के बोर्ड में कुल 13 लोग हो गए हैं.
अल्फाबेट के सीईओ और गूगल के को फाउंड लैरी पेज के अनुसार 'गूगल के सीईओ के तौर पर सुंदर बेहतरीन काम कर रहे हैं. प्रोडक्ट इनोवेशन, मजबूत बढ़त और पार्टनर्शिप में उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई है. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई पिछले 2 सालों से गूगल के सीईओ के तौर पर काम कर रहे हैं. वर्ष 2015 में गूगल ने एक पेरेंट कंपनी ऐल्फाबेट की शुरुआत की जिसके अंदर गूगल और दूसरी कंपनियां हैं.
कंपनी को फायदा के बारे में-
गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट का 90 फीसदी रेवेन्यू गूगल से ही आता है. इसलिए गूगल के सीईओ को बोर्ड में शामिल किया गया है.
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को लेकर सुंदर पिचाई के प्रयासों से कंपनी को फायदा हुआ.
सुंदर पिचाई के बारे में-
गूगल के सीईओ के रूप में पिचाई गूगल के प्रोडेक्ट डेवेलपमेंट और टेक्नीकल स्ट्रैटजी के साथ ही कंपनी के दिन-प्रतदिन का कामकाज देखते हैं.
इसके अलावा गूगल क्लाउड भी उन्हीं के निर्देशन में है.
गूगल क्लाउड डिविजन के प्रमुख डिएन ग्रीन पिचाई को रिपोर्ट करते हैं दूसरी ओर ग्रीन अल्फाबेट के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर भी हैं.
संभवत: इसी कारण पिचाई को निदेशक बनाने का निर्णय लिया गया है.
पिचाई सुंदर राजन का जन्म मदुरै, तमिलनाडु, भारत मे तमिल परिवार में लक्ष्मी और रघुनाथ पिचाई के घर हुआ.
पिचाई सुंदर राजन ने जवाहर विद्यालय, अशोक नगर चेन्नई में अपनी दसवीं कक्षा पूरी की.
पिचाई ने मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर से डिग्री अर्जित की.
सामग्री विज्ञान में इंजीनियरिंग स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय और पेनसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूल से एमबीए किया.
उन्हे विद्वान साइबेल और पामर विद्वान नामित किया गया.
अल्फाबेट के बारे में-
अल्फाबेट कंपनी एक अमेरिकी कंपनी है. लैरी पेज और सेर्गेई ब्रिन इसके संस्थापक हैं. यह गूगल कंपनी को एक अनुभाग के रूप में संचालित करने हेतु बनाया गया.
इसके बनने के साथ ही गूगल के उत्पाद जैसे यूट्यूब, एंड्रॉइड आदि अलग अनुभागीय कंपनी के रूप में संचालित होने लगे.
इसका मुख्य भाग गूगल खोज और उससे जुड़े उत्पाद आदि के लिए सुंदर पिचाई मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाए गए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation