Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आज, 14 जून 2022 को दूसरी पुण्यतिथि है. फैंस ने सुशांत सिंह राजपूत के पुण्यतिथि (Sushant Singh Rajput Death Anniversary) पर सोशल मीडिया पर भावुक तरीके से याद किया है. फैंस ने अपने चहेते अभिनेता से कहा कि प्लीज वापस चले आओ.
बता दें सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह (Sushant Singh Rajput) के कई पुराने वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसे शेयर कर फैंस ने अभिनेता को भावुक श्रद्धांजलि दी. आज तक उनकी मौत की गुत्थी नहीं सुलझी है. उनके मामले (Case) में लंबे समय तक जांच भी चली. फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें खूब याद कर रहे हैं.
सुशांत सिंह राजपूत का निधन कब और कैसे हुआ था?
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) 14 जून, 2020 को अपने बांद्रा स्थित घर पर मृत पाए गए थे. वे उस समय 34 वर्ष के थे. उनकी मौत को आत्महत्या बताई गई थी. हर किसी को सुशांत सिंह राजपूत की आचनक मौत ने हैरान कर दिया था. फिलहाल मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) कर रही है.
सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें
• बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच सीबीआई (CBI), एनसीबी (NCB) और ईडी (ED) तीनों केंद्रीय एजेंसियां कर रही हैं. सुशांत के परिवार द्वारा हत्या की साजिश का आरोप लगाए जाने के बाद जो जांच शुरू हुई है, वे अभी तक जारी है.
• आपको बता दें कि एक मध्यवर्गीय परिवार (middle class family) से संबंध रखने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने अपने दम पर इंडस्ट्री में पहचान बनाई थी. उन्होंने अपना नाम कमाने के लिए काफी संघर्ष और मेहनत की.
• सुशांत अपनी मां के बहुत ही नजदीक थे लेकिन जब वे 16 साल के थे तभी उनकी मां की निधन हो गई थी. इसके बाद पूरा परिवार पटना से दिल्ली शिफ्ट हो गया था.
• सुशांत ने दिल्ली में ही 12वीं की पढ़ाई के साथ IIT की तैयारी भी की थी. उन्होंने IIT जेईई में पूरे देश में सातवां स्थान हासिल किया तथा पढ़ाई के लिए दिल्ली इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लिया. एक्टिंग में रुचि होने के वजह से वे बीच में ही पढ़ाई छोड़कर मुंबई चले गए.
• सुशांत ने टीवी सीरियल 'किस देश में है मेरा दिल' से डेब्यू किया था. इस सीरियल में सुशांत सिंह राजपूत का रोल देखकर ही एकता कपूर ने उन्हें सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ (Pavitra Rishta) के लिए साइन किया था.
• उन्होंने फिल्म 'काय पो छे' (Kai Po Che) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वे 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' तथा 'छिछोरे' में दमदार रोल निभाकर बॉलीवुड पर छा गए थे. सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) थी जो उनके निधन के बाद रिलीज हुई थी.
• सुशांत सिंह राजपूत डांस के काफी ज्यादा शौकिन थे. उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले बतौर बैकग्राउंड डांसर भी काम किया था. वे साल 2006 में कॉमन वेल्थ गेम (common wealth game) की क्लोसिंग सेरेमनी में ऐश्वर्या राय के बैकग्राउंड डांसर बने थे.
• सुशांत सिंह राजपूत को खगोल-विज्ञान (astronomy) में काफी ज्यादा दिलचस्पी थी. सुशांत के पास कई एडवांस टेलीस्कोप थे, जिससे वे चांद-सितारों को देखा करते थे. इतना ही नहीं सुशांत ने चांद पर जमीन तक खरीदी थी.
• सुशांत सिंह राजपूत निधन से पहले रिया चक्रवर्ती को डेट कर रहे थे. बता दें अंकिता लोखंडे सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व प्रेमिका थीं, साल 2016 में छह साल बाद वे अलग हो गए थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation