तमिलनाडु सरकार ने हाल ही में सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र बढ़ा दी है. अब सरकारी कर्मचारी 59 से 60 साल की उम्र में रिटायरमेंट ले पाएंगे. तमिलनाडु की अन्नाद्रमुक सरकार ने आगामी चुनाव से पूर्व सौगात व राहत का पिटारा खोल दिया है.
पलानीस्वामी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र एक साल बढ़ा दी है. मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने राज्य विधान सभा में इसकी घोषणा की है. यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है और सरकार ने मुख्यमंत्री की घोषणा के मद्देनजर एक आदेश जारी किया है.
इसका लाभ किसे मिलेगा
इसका लाभ सरकारी कर्मचारियों, अनुदान प्राप्त शिक्षा संस्थानों, सरकारी उपक्रमों व नगरीय व पंचायत निकायों को होगा. जो कर्मचारी 31 मई 2021 को सेवानिवृत्त होने वाले थे, उन्हें भी एक वर्ष और सेवा का अवसर मिलेगा.
पृष्ठभूमि
सरकारी कर्मचारियों के लिए सेवानिवृत्ति की उम्र में एक साल वृद्धि करने वाले मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने विधानसभा में नियम 110 के तहत इसकी घोषणा की. पिछले साल मई में मुख्यमंत्री ने सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र 58 साल से बढ़ाकर 59 साल कर दी थी. बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर तमिलनाडु में इस साल नौवीं, 10वीं और 11वीं कक्षा के सभी छात्रों को बिना एग्जाम दिए ही इस साल पास घोषित कर दिया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation