माउंट एवरेस्ट सहित कई चोटियों को फतह करने वाली जुड़वां बहनें ताशी व नुंग्शी उत्तराखंड में एडवेंचर स्पोर्ट्स का ब्रांड एंबेसेडर बनाया जाएगा.
सचिवालय में इन दोनों बहनों का सम्मान करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीजापुर हाउस में 05 अगस्त 2016 को यह घोषणा की.
ताशी व नुंग्शी माउंट एवरेस्ट व सेवन समिट (सातों महाद्वीप की सबसे ऊंची पर्वत चोटियां) का सफलतापूर्वक आरोहण करने वाली पहली जुड़वा बहनें हैं.
उनकी इस उपलब्धि को गिनिज बुक आफ वल्र्ड रेकार्ड में शामिल किया गया.
उत्तराखंड खेल सचिव शैलेश बगोली ने ताशी व नुंग्शी को राज्य के एडवेंचर स्पोर्ट्स की ब्रांड एम्बेसडर बनाए जाने हेतु औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं.
राज्य में साहसिक खेल व साहसिक पर्यटन की विभिन्न सम्भावनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु भी दोनों बहनों का सहयोग लिया जाएगा.
जुड़वा बहनों ताशी व नुंग्शी के पिता वीरेंद्र सिंह मलिक सेना से कर्नल पद से सेवानिवृत्त हैं.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation