टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स ने 14 जुलाई 2016 को मेक इन इंडिया पहल के तहत अमेरिका स्थित बेल हेलीकॉप्टर ने हेलीकॉप्टर विनिर्माण के लिए मिलकर काम करने हेतु समझौते की घोषणा की.
ये हेलीकॉप्टर सैन्य व असैन्य जरूरतों को पूरा करने हेतु बनाए जाएंगे.
इस समझौते का उद्देश्य भारत में मौजूद अरबों डॉलर की संभावनाओं वाले बाजार का दोहन करना है.
समझौते के मुख्य तथ्य-
इस समझौते में उत्पादन, असमेंबली, प्रशिक्षण व ररखाव, मरम्मतादि, अनुसंधान व विकास की संभावनाएं भी शामिल हैं.
टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स के चेयरमैन एस रामादुरई के अनुसार समझौता सरकार की मेक इन इंडिया पहल के अनुकूल है.
इस समझौते की संभावनाएं घरेलू बाजार के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में स्थिति मजबूत बनाने में भी है.
बेल हेलीकाप्टर के बारे में-
कंपनी 10 जुलाई सन् 1935 को बेल हेलीकाप्टर कारपोरेशन नाम से बफैलो न्यू यॉर्क में लॉरेंस डेल बेल द्वारा स्थापित की गयी.
अमेरिका स्थित बेल हेलीकाप्टर कारपोरेशन वाणिज्यिक और सैन्य हेलीकाप्टरों के साथ-साथ टिलत्रोटोर शिल्प की एक विस्तृत श्रृंखला का निर्माण करती है.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation