World's Most Expensive Cities: विश्वभार में महंगाई लगातार बढ़ रही है. लंदन की इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट ने दुनिया के सबसे महंगे शहरों की सूची जारी की है. इस बार इस सूची में इजराइल का शहर तेल अवीव (Israel Tel Aviv) को दुनिया का सबसे महंगा शहर बताया गया है.
आमतौर पर लोग सोचते है कि पेरिस और लंदन शहर सबसे महंगे होंगे. हालांकि, इस मामले में तेल अवीव (Tel Aviv) नाम का शहर सबसे आगे है. ये शहर इजराइल में पड़ता है और इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (ईआईयू) के अनुसार दुनिया का सबसे महंगा शहर है.
तेल अवीव सबसे महंगा शहर
तेल अवीव (Israel Tel Aviv) दुनिया का सबसे महंगा शहर है. इस शहर में बढ़ती महंगाई ने वैश्विक स्तर पर लोगों के खर्चे को काफी बढ़ा दिया है. बता दें कि वर्ल्डवाइड कॉस्ट ऑफ लिविंग इंडेक्स 173 शहरों में वस्तुओं और सेवाओं के लिए अमेरिकी डॉलर में कीमतों की तुलना करके संकलित किया गया है.
तेल अवीव सबसे महंगा शहर: जानें वजह
तेल अवीव की राष्ट्रीय मुद्रा शेकेल की मजबूती डॉलर के मुकाबले बढ़ने के साथ परिवहन और किराने के सामान की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण रैंकिंग में ऊपर चढ़ गया. आपको बता दें कि इस साल का डाटा अगस्त और सितंबर में एकत्र किया गया था.
यह भी पढ़ें: बारबाडोस बना गणतंत्र देश, खत्म हुआ ब्रिटेन का राज
ये शहर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर
पेरिस और सिंगापुर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे. इसके बाद ज्यूरिख और हांगकांग का स्थान आता है. न्यूयॉर्क छठे स्थान पर जबकि जिनेवा सातवें स्थान पर है. ईआईयू द्वारा जारी रैंकिंग में शीर्ष 10 में डेनमार्क के कोपेनहैगन को 8वें, अमेरिका के लॉस एंजिल्स को 9वें और जापान के ओसाका को 10वें स्थान पर रखा गया है.
पिछले साल की रैंकिंग
आपको बता दें कि सबसे महंगे शहर की रैंकिंग में पिछले साल पेरिस, ज्यूरिख और हांगकांग संयुक्त रूप से पहले स्थान पर थे. इन तीनों शहरों में महंगाई चरम पर थी. इस साल का डेटा अगस्त और सितंबर में जुटाया गया था. ये वो वक्त था जब दुनिया भर में महंगाई में बढ़ोतरी हुई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation