विश्व आर्थिक मंच द्वारा हाल ही में “फ्यूचर ऑफ़ वर्क इन इंडिया” रिपोर्ट जारी की गई. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि जो कम्पनियां तेज़ी से विकास कर रही हैं वे पुरुषों को बतौर कर्मचारी रखना अधिक पसंद करती हैं.
यह रिपोर्ट विश्व आर्थिक मंच की ओर से आब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ओआरएफ) द्वारा तैयार की गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत द्वारा पर्याप्त नये अवसर तथा संभावनाएं मौजूद हैं.
फ्यूचर ऑफ़ वर्क इन इंडिया रिपोर्ट
• रिपोर्ट में कहा गया है कि एक तिहाई कंपनियों में कोई भी महिला कर्मचारी नहीं है.
• भारत में रोज़गार सृजन काफी तीव्र गति से हो रहा है लेकिन देश की केवल 26 प्रतिशत महिलाएं ही कार्यक्षेत्र में प्रवेश कर रही हैं, यह वैश्विक स्तर से काफी नीचे है.
• रिपोर्ट के अनुसार प्रत्येक तीन में से एक कंपनी महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों की काम पर रखने में प्राथमिकता देती है जबकि दस में से एक कंपनी ही महिलाओं को काम पर रखने के लिए प्राथमिकता देती है.
• रिटेल सेक्टर में 45 प्रतिशत कंपनियों में कोई महिला कर्मचारी नहीं है, जबकि परिवहन और लॉजिस्टिक में 36 प्रतिशत कंपनियों में कोई भी महिला कर्मचारी कार्यरत्त नहीं है।
• फ्यूचर ऑफ़ वर्क इन इंडिया रिपोर्ट के अनुसार फ्रीलान्स क्षेत्र में भी 75 प्रतिशत पुरुष ही कार्यरत हैं.
• इस क्षेत्र में पाया गया है कि फ्रीलान्स पुरुषों को महिलाओं की अपेक्षा 30 प्रतिशत अधिक सैलरी दी जाती है. इस सर्वेक्षण यह भी पाया गया कि केवल एक चौथाई कंपनियां ही महिला कर्मचारियों को मातृत्व अवकाश की सुविधा प्रदान करती हैं.
रिपोर्ट का कार्यक्षेत्र
आब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन द्वारा इस रिपोर्ट के लिए 700 सूक्ष्म आकार की कंपनियों का सर्वेक्षण किया गया. इन कंपनियों में 25,000 से अधिक कर्मचारी कार्य करते हैं. इस रिपोर्ट के लिए वस्त्र उद्योग, लोजिस्टिक्स, परिवहन तथा बैंकिंग व वित्तीय सेवा क्षेत्र व रिटेल कंपनियों का सर्वेक्षण किया गया. इस रिपोर्ट में टेक्नोलॉजी का कार्यबल पर प्रभाव का अध्ययन में किया गया, इस रिपोर्ट में सामने आया की मशीने मानव कार्यबल का स्थान ले रही हैं, इससे जॉबलेस ग्रोथ होने के आसार हैं.
Latest Stories
Current Affairs One Liners 03 अक्टूबर 2025: MY भारत मोबाइल ऐप किसने लांच किया?
एक पंक्ति मेंDA Hike 2025: इन कर्मचारियों को मोदी सरकार का बड़ा तोहफ़ा, जानें कितना बढ़ा DA और कब से मिलेगा लाभ
राष्ट्रीय | भारत करेंट अफेयर्सCurrent Affairs Quiz 01 अक्टूबर 2025: सरकार ने कितने नए केंन्द्रीय विद्यालयों को खोलने की मंजूरी दी?
डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation