केंद्र सरकार ने एआईआर पर बलूच भाषा में कार्यक्रम शुभारम्भ करने को मंजूरी प्रदान कर दी है. देश भर में रेडियो का प्रसारण करने वाले ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) पर अब जल्द ही बलूच भाषा में नियमित कार्यक्रम का शुभारम्भ कर दिया जाएगा.
सरकार ने बलूच भाषा में कार्यक्रम बनाने वाली ऑल इंडिया रेडियो की इकाई के विस्तार पर कार्य आरम्भ कर दिया है.
एआईआर पर बलूच भाषा कार्यक्रम-
वर्तमान में एआईआर समाचार और सम-सामयिकी से जुड़ी दैनिक बुलेटिन पेश करती है.
एआईआर पर बलूची सेवा 1974 में शुरू की गई थी.
विस्तार के तहत वर्तमान में संचालित 10 मिनट की मौजूदा न्यूज बुलेटिन की अवधि बढ़ाई जाएगी.
सरकारी प्रसारणकर्ता ऑल इंडिया रेडियो लगभग सभी भारतीय भाषाओं में कार्यक्रम प्रसारित करता है.
वहीं बलूच भाषा में कार्यक्रम प्रसारित करने से बलूचिस्तानी लोगों को मनोरंजन उपलब्ध होगा.
बलूचिस्तान के बारे में-
बलूचिस्तान पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिम में स्थित है.
यह पाकिस्तान के कुल क्षेत्रफल का लगभग आधा है.
यह पाकिस्तान का बहुत पिछड़ा-ग़रीब क्षेत्र है, लेकिन खनिज के क्षेत्र में समृद्ध है.
जिसका लाभ बलूची जनता को नहीं मिल पा रहा है.
1948 से ही बलूचिस्तान की जनता आज़ादी के लिए संघर्ष कर रही है. सेना-सरकारी नौकरियों में बलूचियों पर रोक लगा रखी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation