केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय शैक्षणिक निक्षेपागार (एनएडी) की स्थापना और संचालन को मंजूरी प्रदान की है. इस फैसले का उद्देश्य डिजिटल इंडिया को एक और नया आयाम देना है. बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की.
राष्ट्रीय शैक्षणिक निक्षेपागार के बारे में-
- राष्ट्रीय शैक्षणिक निक्षेपागार की आगामी तीन माह में स्थापना कर दी जाएगी और इसी के साथ इसका संचालन शुरू हो जाएगा.
- इसका संचालन 2017-18 से शुरू होगा.
- इसके माध्यम से उच्च शिक्षा हेतु सर्टिफिकेट, डिग्री पाठ्यक्रमों का संचालन किया जाएगा.
- राष्ट्रीय शैक्षणिक निक्षेपागार (एनएडी) का संचालन एनएसडीएल डाटाबेस मैनेजमेंट लिमिटेड (एनडीएमएल) और सीडीएसएल वेंचर्स लिमिडेट (सीवीएल) के माध्यम से किया जाएगा.
- यह दोनों कंपनियां भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड अनिधिनम के तहत पंजीकृत हैं.
- ये शैक्षणिक संस्थान अपलोड किए गए डेटा की प्रामाणिकता के लिए खुद ही जिम्मेदारी होंगे.
- डिपॉजिटरीज एनएडी में डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित होगी.
- एनएडी शैक्षणिक संस्थानों, बोर्डों, निकायों की योग्यता, छात्रों एवं सत्यापित करने संबंधी अन्य कार्यों, सरकारी एजेंसियों एवं अकादमिक संस्थानों को पंजीकृत करेगा.
- यह छात्रों या अन्य अधिकृत उपयोगकर्ताओं के लिए सुरक्षा सुविधाओं के साथ अकादमिक पुरस्कार की एक मुद्रित या डिजिटल प्रतिलिपि प्रदान करेगा.
- अधिकृत यूजर्स द्वारा अनुरोध किए जाए पर एनएडी ऑनलाइन एकेडमिक अवॉर्ड को सत्यापित करेगा.
- छात्रों की सहमित के बाद ही नियोक्ता या अकादमिक संस्थान अकादमिक पुरस्कार का उपयोग कर पाएंगे.
- एनएडी सूचनाओं की प्रमाणिकता, उसकी सुरक्षा व गोपनीयता को बनाए रखेगा.
- साथ ही यह अकादमिक संस्थानों, बोर्डों, योग्य निकायों को इस संबंध में प्रशिक्षित भी करेगा.
- वर्तमान वित्तीय वर्ष 2016-17 के बजट भाषण में केंद्रीय वित्त मंत्री ने डिजिटल निक्षेपागार की स्थापना की घोषणा की थी.
राष्ट्रीय शैक्षणिक निक्षेपागार का उपयोग-
- राष्ट्रीय शैक्षणिक निक्षेपागार (एनएडी) केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय, द्वारा संचालित संस्था है.
- एनएडी प्रत्येक भारतीय के लिए डिजिटल शैक्षिक प्रमाण पत्र का ब्यौरा रख सकता है.
- एनएडी भारतीय युवाओं की पसंदीदा है जो उन्हें सुरक्षित तरीके से डिजिटल, ऑनलाइन, विश्वसनीय, निरीक्षण प्रमाण पत्र हर समय उपलब्ध करा सकता है.
- एनएडी शारीरिक पेश की कठिनाइयों / अक्षमताओं को प्रमाण पत्रों के संग्रह को बनाए रखने में मदद करेगा.
- एनएडी प्रमाण पत्र अभिलेखों की प्रतिलिपि का एक डेटाबेस ही नहीं अपितु ऑनलाइन प्रमाण पत्र की पहचान की और पंजीकृत छात्रों के लिए एक पूरी प्रणाली की तरह कार्य करेगा.
- यह छात्रों, शैक्षणिक संस्थानों और सत्यापन उपयोगकर्ताओं के लिए एक सक्रिय ऑनलाइन जगह होगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation