टाइम मैग्जिन ने विश्व के 100 प्रभावशाली लोगों की सूची जारी की

Apr 25, 2016, 14:05 IST

आरबीआई के गवर्नर रघुराम राजन, टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, गुगल के सीईओ सुंदर पिचाई और फ्लिपकार्ड के संस्थापक– बिन्नी बंसल और सचिन बंसल को टाइम मैग्जिन ने इस सूची में शामिल किया है.

TIME

21 अप्रैल 2016 को टाइम मैग्जिन ने विश्व के 100 प्रभावशाली लोगों की सूची जारी की.

आरबीआई के गवर्नर रघुराम राजन, टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, गुगल के सीईओ सुंदर पिचाई और फ्लिपकार्ड के संस्थापक– बिन्नी बंसल और सचिन बंसल को टाइम मैग्जिन ने इस सूची में शामिल किया है.

टाइम 100 रैंकिंग नहीं है बल्कि यह अलग– अलग क्षेत्रों की जानीमानी हस्तियों का संयोजन है. इस सूची में उन हस्तियों को शामिल किया जाता है जिन्होंने किसी भी प्रकार से विश्व पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला हो.

सूची में सबसे उल्लेखनीय रहें –

• अजीज अंसारी - यह एक अमेरिकी अभिनेता और हास्य कलाकार हैं जिन्हें एमबीसी सीरिज पार्क और रीक्रिएशन में टॉम हैवरफोर्ड की भूमिका और नेटफ्लिक्स सीरिज के मास्टर ऑफ नन में देव शाह की भूमिका के लिए जाना जाता है.

• सिएटलिन जेनर- इन्हें पहले ब्रूस जेनर कहा जाता था, ये अमेरिकी टेलीविजन हस्ती और सेवानिवृत्त ओलंपिक स्वर्ण पदक –विजेता डिकैथलीट हैं. अप्रैल 2015 में उन्होंने ट्रांस महिला के तौर पर अपनी पहचान के बारे में खुलासा किया और वैनिटी फेयर के जुलाई 2015 की कवर स्टोरी में सार्वजनिक रूप से अपना नाम ब्रूस से सिएटलिन करने की घोषणा की थी.

• सुनीता नारायण- यह भारतीय पर्यावरणविद एवं राजनीतिक कार्यकर्ता है. साथ ही ये सतत विकास के हरित अवधारणा की प्रमुख समर्थक हैं.


सूची के सबसे उल्लेखनीय असाधारण व्यक्तित्व

• टिम कुक- ये अमेरिका के बिजनेस एग्जिक्युटिव और एप्पल इंक. के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं.

• बिन्नी बंसल और सचिन बंसल- वर्ष 2007 में इन दोनों ने ऑनलाइन किताब की दुकान के तौर पर फ्लिपकार्ड की शुरुआत की थी.

• पोप फ्रांसिस- वे रोमन कैथलिक चर्च के वर्तमान और 266वें पोप हैं. रोम के पूर्व बिशप और वैटिकन सिटी के भगवान का खिताब उनके पास है.

• सुंदर पिचाई- यह एक भारतीय अमेरिकी बिजनेस एग्जिक्युटिव हैं. वर्तमान में वे गुगल इंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं.

• प्रिसिला चान और मार्क जुकरबर्ग- चान शिशु रोग विशेषज्ञ हैं और जुकरबर्ग फेसबुक के संस्थापक और सीईओ. चान ने जुकरबर्ग पहल के माध्यम से इन्होंने शिक्षा में सुधार, बीमारी का इलाज और मजबूत एवं अधिक जुड़े हुए समुदायों के निर्माण की दिशा में प्रयास किया.

सूची के सबसे उल्लेखनीय कलाकार हैं–

• केंड्रिक लैमर- ये कॉम्पटन, कैलिफोर्निया के अमेरिकी रैपर हैं.

• एरियाना ग्रांडे- वे एक अमेरिकी गायिका और अभिनेत्री हैं. उन्होंने ब्रॉडवे म्युजिकल 13 से अपने करिअर की शुरुआत की थी.

• चार्लीज थेरॉन- ये एक दक्षिण अफ्रीकी, अमेरिकी अभिनेत्री, प्रोड्यूसर और फैशन मॉडल हैं.

• प्रियंका चोपड़ा- ये भारतीय अभिनेत्री, गायिका, प्रोड्यूसर और समाजसेवी हैं. वर्ष 2000 में इन्होंने मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का खिताब भी जीता था.
सूची के सबसे उल्लेखनीय नेता रहे–

• किम योंग– उनः ये डेमोक्रेटिक पिपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया, जिसे आम तौर पर उत्तर कोरिया कहा जाता है, के सबसे बड़े नेता है.

• लोरी जे. रॉबिन्सन- ये संयुक्त राज्य अमेरिका के वायु सेना की जनरल हैं जो पैसेफिक एयर फोर्सेस की कमांडर, संयुक्त राज्य पैसेफिक कमांड की एयर कॉम्पोनेंट कमांडर और पैसेफिक एयर कॉम्बैट ऑपरेशंस स्टाफ, संयुक्त बेस पर्ल हार्बर– हिककैम, हवाई, की कार्यकारी निदेशक हैं.

• रघुराम राजन- वर्तमान में वे भारत की केंद्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक के 23वें गवर्नर के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं.

• हिलेरी क्लिंटन- ये एक अमेरिकी राजनेता हैं. वर्ष 2016 में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों के लिए वे डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हैं.

• जस्टिन ट्रूडेउ- कनाडा के ये राजनेता कनाडा के 23वें प्रधानमंत्री हैं और लिबरल पार्टी के नेता हैं.

• बराक ओबामा- अमेरिकी राजनेता जो संयुक्त राज्य अमेरिका के 44वें राष्ट्रपति के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, और इस पद पर पहुंचने वाले वे पहले अफ्रीकी अमेरिकी हैं.

• डोनाल्ड ट्रंप- ये एक अमेरिकी व्यापारी, राजनेता, टेलीविजन हस्ती, लेखक और 2016 में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार हैं.

सूची के सबसे उल्लेखनीय प्रतिष्ठित व्यक्ति

• निकी मिनाज- त्रिनिदाद में जन्मे अमेरिकी रैम्पर, गायक और गीतकार हैं.

• सानिया मिर्जा- ये भारत की पेशेवर टेनिस खिलाड़ी हैं और महिला डबल्स रैंकिंग में विश्व में पहले स्थान पर हैं.

• एडेल- अंग्रेजी गायिका और गीतकार हैं.

• लियोनार्डो डिकैप्रियो-अमेरिकी अभिनेता और फिल्म प्रोड्यूसर हैं.

Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1  Current Affairs App

 

 

 

 

 

 

 

 

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News