शोधकर्ताओं के एक दल ने श्रिम्प जैसे दिखने वाले जीव का प्राचीन जीवाश्म खोज निकाला है, अनुमानतः यह 430 मिलियन वर्ष पुराना है.
यह जीवाश्म इतने लम्बे समय से जवालामुखी चट्टानों में संरक्षित था. शोधकर्ताओं ने इसका नाम प्रसिद्ध प्रकृति विज्ञानी सर डेविड एटनबरो के नाम पर रखा.
जीवाश्म का नाम कास्कोलस रैविटिज़ रखा गया. यह लैटिन तथा रोमन अक्षरों से मिलकर बनाया गया नाम है.
सर डेविड एटनबरो
• सर डेविड एटनबरो वरिष्ठ इंग्लिश ब्रॉडकास्टर एवं प्रकृतिविज्ञानी थे.
• उन्होंने बीबीसी नेचुरल हिस्ट्री के लिए नौ लाइफ सीरीज़ तैयार कीं. यह सीरीज पृथ्वी पर मौजूद जीवों तथा जंतुओं के जीवन पर शोध पर आधारित थी.
• वे बीबीसी में सीनियर मैनेजर पद पर भी रहे. उन्होंने बीबीसी टू के लिए बतौर प्रोग्रामिंग डायरेक्टर पद पर 1960 से 1970 तक कार्य किया.
• उन्होंने अपने कार्यक्रमों के सभी संस्करणों ब्लैक एंड व्हाइट, कलर, एचडी एवं 3डी के लिए बाफ्टा पुरस्कार जीता.
• उन्हें बीबीसी द्वारा 2002 में कराये गये सर्वेक्षण में 100 सबसे अधिक प्रसिद्ध ब्रिटिश लोगों में शामिल किया गया.
• लगभग 15 जीवित एवं मृत प्रजातियों का नाम उनके नाम पर रखा जा चुका है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation