Current Affairs Quiz In Hindi 13 Dec 2024: जागरण जोश लाया है शानदार करेंट अफेयर्स क्विज, जिससे आप न केवल अपनी जानकारी का अनुमान लगा सकते हैं, बल्कि तैयारी को भी नया आयाम दे सकते हैं. आइए जानते हैं 13 दिसंबर के चुनिंदा सवाल और उनके सही जवाब, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद अहम साबित हो सकते हैं. आज के हाईलाइट्स में ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड, येस बैंक के नए कार्यकारी निदेशक, सबसे युवा वर्ल्ड चेस चैंपियन से जुड़े सवाल शामिल है.
1. दुनिया के सबसे युवा वर्ल्ड चेस चैंपियन कौन बने है?
(a) डी गुकेश
(b) विदित गुजराती
(c) प्रग्गनानंद रमेशबाबू
(d) अर्जुन एरीगैसी
2. बीएमडब्ल्यू ग्रुप ने ग्रामीण भारत में शैक्षिक परिदृश्य को बदलने के उद्देश्य से किसके साथ समझौता किया है?
(a) मेटा
(b) वर्ड बैंक
(c) यूनिसेफ
(d) यूनेस्को
3. राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू ने किस देश के सेना प्रमुख को 'भारतीय सेना के जनरल' की मानद रैंक से सम्मानित किया?
(a) फ्रांस
(b) रूस
(c) भूटान
(d) नेपाल
4. पीएम मोदी ने यूपी के किस शहर में ₹5,500 करोड़ की प्रमुख विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया?
(a) वाराणसी
(b) लखनऊ
(c) अयोध्या
(d) प्रयागराज
5. येस बैंक के नए कार्यकारी निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) रजनीश कुमार
(b) आलोक मंडल
(c) मनीष जैन
(d) राजीव सिन्हा
6. नवंबर 2024 के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड किसे दिया गया?
(a) जसप्रीत बुमराह
(b) यशस्वी जायसवाल
(c) हारिस रऊफ
(d) पैट कमिंस
उत्तर:-
1. (a) डी गुकेश
डी गुकेश ने 18 साल की उम्र में इतिहास रचते हुए चीन के डिंग लिरेन को हराकर वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप 2024 का खिताब अपने नाम किया. विश्वनाथन आनंद के बाद भारत के दूसरे विश्व चैंपियन बने गुकेश ने गैरी कास्परोव का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे कम उम्र में यह उपलब्धि हासिल की। उनकी इस जीत ने भारत का गौरव बढ़ाया.
2. (c) यूनिसेफ
बीएमडब्ल्यू गुप ने गुणवत्तापूर्ण एसटीईएम (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित) शिक्षा प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करने के उद्देश्य से यूनिसेफके साथ हाथ मिलाया है. इसके तहत ग्रामीण भारत में 100,000 बच्चों के लिए शैक्षिक परिदृश्य में क्रांति लाने का लक्ष्य है. यह कार्यक्रम असम, झारखंड, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में शुरू किये जायेंगे.
3. (d) नेपाल
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नेपाल के सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिगडेल को 'भारतीय सेना के जनरल' की प्रतिष्ठित मानद रैंक से सम्मानित किया. राष्ट्रपति भवन में आयोजित यह कार्यक्रम भारत-नेपाल के आपसी सम्मान और गहरे सैन्य संबंधों की स्थायी परंपरा को दर्शाता है.
4. (d) प्रयागराज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को ₹5,500 करोड़ की प्रमुख विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया. इसका उद्देश्य प्रयागराज में 2025 महाकुंभ के लिए सुविधाओं में सुधार करना और शहर के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है. साथ ही पीएम मोदी ने महाकुंभ प्रदर्शनी स्थल का भी दौरा किया.
5. (c) मनीष जैन
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने येस बैंक के नए कार्यकारी निदेशक के रूप में मनीष जैन की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है, जो 11 दिसंबर, 2024 से 10 दिसंबर, 2027 तक प्रभावी रहेगा. जैन सितंबर 2023 से येस बैंक से जुड़े हुए है और कॉर्पोरेट और थोक बैंकिंग प्रभाग का नेतृत्व कर रहे हैं.
6. (c) हारिस रऊफ
नवंबर 2024 के लिए ICC प्लेयर्स ऑफ द मंथ की घोषणा कर दी गई है. इस बार पाकिस्तान के हारिस रऊफ को पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड से सम्मानित किया गया. वहीं इंग्लैंड की डैनी व्याट-हॉज को मंथ की महिला प्लेयर का खिताब दिया गया.
यह भी देखें: चेस की दुनिया के नए सितारे D Gukesh को मिला कितना पैसा, अब कितनी हुई नेटवर्थ? देखें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation