जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप-10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स घटनाक्रम प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से –भारतीय जनता पार्टी और असम सरकार आदि शामिल हैं.
1.महाराष्ट्र में फिर बीजेपी सरकार, देवेंद्र फडणवीस दोबारा बने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री
भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस ने 23 नवंबर 2019 को दोबारा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उन्हें राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शपथ दिलवाई. महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अजित पवार को भी उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई.
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने फडणवीस सरकार को 30 नवंबर 2019 तक बहुमत साबित करने का वक्त दिया है. महाराष्ट्र में बीजेपी एवं एनसीपी की गठबंधन सरकार बनने के बाद 23 नवंबर 2019 को राज्य से राष्ट्रपति शासन हटा दिया गया है.
2.यूपी विधि आयोग ने की सिफारिश, धर्मांतरण रोकने हेतु बनेगा कठोर कानून
सिफारिशों के मुताबिक, यदि कोई धर्म परिवर्तन के लिए शादी कर रहा है, तो उसे सात साल की जेल हो सकती है. इतना ही नहीं यह शादी भी अवैध मानी जाएगी. विधि आयोग ने इसके लिए ‘उत्तर प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक-2019' का मसौदा तैयार कर मुख्यमंत्री को दे दिया है.
ड्राफ्ट में यह भी कहा गया है कि यदि किसी ने दूसरा धर्म अपना लिया था लेकिन वे अपने पुराने धर्म में दोबारा लौटना चाहता है, तो उसे अपराध नहीं माना जाएगा. इस पूरी प्रक्रिया को ‘घर वापसी’ के नाम से जाना जाता है.
3.Arundhati scheme: असम सरकार प्रत्येक दुल्हन को 10 ग्राम सोना देगी
असम सरकार के अनुसार, यह उपहार उन सभी दुल्हन को मिलेगा, जिसने कम से कम 10वीं की पढ़ाई की है और अपनी शादी को पंजीकृत कराया है. असम राज्य के वित्त मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि ‘अरुंधति स्वर्ण योजना’ का लाभ पाने के लिये कुछ अन्य शर्तें भी हैं.
योजना का लाभ उठाने हेतु दुल्हन के परिवार की वार्षिक आय पांच लाख रुपये से कम होनी चाहिए. इस योजना का लाभ उठाने के लिए दूल्हा कि आयु 21 वर्ष ओर दुल्हन की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए.
4.FASTag in India: 01 दिसंबर से सभी वाहन मालिकों के लिए फास्टैग अनिवार्य
मंत्रालय ने डिजीटल भुगतान को प्रोत्साहन देने तथा पारदर्शिता बढ़ाने हेतु राष्ट्रीय राजमार्गों पर शुल्क प्लाजा की सभी लेनों को 01 दिसंबर 2019 से ‘फास्टैग लेनों’ के रुप में घोषित करने का आदेश दिया है. फास्टैग का मुख्य उद्देश्य रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए अधिसूचित दरों के अनुसार उपयोग शुल्क एकत्र किया जा सके.
फास्टैग का उपयोग करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि टोल प्लाजा पर रुकने की कोई आवश्यकता नहीं होगी. भुगतान की सुविधा के कारण किसी को भी नकदी रखने की आवश्यकता नहीं है. यदि फास्टैग का उपयोग किया जाता है, तो टोल प्लाजा पर कागज का उपयोग भी कम होता है.
5.ISSF World Cup 2019: मनु भाकर ने जूनियर वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा, भारत को दिलाया पहला गोल्ड मेडल
मनु भाकर ने इस दौरान जूनियर वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. उन्होंने 244.7 अंक का कुल स्कोर बनाया. मनु भाकर आईएसएसएफ वर्ल्ड कप के दस मीटर एयर पिस्टल इवेंट में हीना सिद्धू के बाद स्वर्ण पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय निशानेबाज बन गई हैं.
हालाँकि, मनु भाकर और राही सरनोबत महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में क्वालीफाई करने में असफल रही. मनु भाकर ने 583 अंक के साथ इस इवेंट में 10वें स्थान पर रहीं, वहीं सारनोबत 569 अंक के साथ 18वें स्थान पर रहीं.
6.Road Accidents in India: सड़क हादसों में तमिलनाडु पहले स्थान पर
रिपोर्ट के अनुसार साल 2017 के मुकाबले साल 2018 में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में 0.46 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान सड़क दुर्घटना में मृत्यु दर में भी 2.37 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. रिपोर्ट में साल 2010 तक दुर्घटनाओं, मौतों और घायलों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई थी.
राष्ट्रीय राजमार्ग, देश के कुल सड़क नेटवर्क में एनएच की हिस्सेदारी मात्र 1.94 फीसदी ही है जबकि कुल सड़क दुर्घटनाओं में इसकी हिस्सेदारी 30.2 प्रतिशत है. अन्य सड़कें, जो कुल सड़कों का करीब 95.1 प्रतिशत हैं, क्रमशः 45 प्रतिशत दुर्घटनाओं और 38 प्रतिशत मौतों के लिए जिम्मेदार थीं.
7.जलियांवाला बाग राष्ट्रीय स्मारक (संशोधन) विधेयक, 2019 संसद द्वारा पारित
जलियांवाला बाग राष्ट्रीय स्मारक संशोधन के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष का न्यास के पदेन सदस्य होने का हक समाप्त हो जायेगा. उसके जगह पर लोकसभा में विपक्ष के नेता या सबसे बड़े दल के नेता को सदस्य बनाया जायेगा. राष्ट्रीय स्मारक अधिनियम, 1951 के अंतर्गत प्रावधान था कि इसके न्यासी कांग्रेस प्रमुख होंगे.
संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने संसद में कहा कि सरकार स्वतंत्रता आंदोलन के सभी शहीदों को सम्मानित करने के लिए प्रतिबद्ध है तथा यह संशोधन उस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. जलियांवाला बाग ट्रस्ट की स्थापना साल 1921 में की गई थी और जनता द्वारा वित्त पोषित किया गया था.
8.डेविड एटनबरो को मिला इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार
ट्रस्ट के ओर से कहा गया कि डेविड एटनबरो ने प्रकति में बड़े-बड़े बदलाव करने के लिए उन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है. यह जानकारी इंदिरा गांधी स्मारक न्यास के सचिव ने 19 नवंबर 2019 को यहां जारी एक विज्ञप्ति में दी.
डेविड एटनबरो का जन्म 08 मई 1926 को यूनाइटेड किंगडम में हुआ था. उन्होंने ब्रॉडकास्टर प्रकृतिवादी प्रस्तुतकर्ता के तौर काफी काम किया है. उन्होंने वर्षों तक, अपने कार्यक्रमों और पुस्तकों के माध्यम से, हमारे ग्रह पर जीवन की महिमा के सामान्य लोगों की पीढ़ियों को शिक्षित किया है.
9.केंद्र सरकार ने कुपोषण से निपटने हेतु भारतीय पोषण कृषि कोष की शुरुआत की
भारतीय पोषण कृषि कोष बेहतर पोषण परिणामों हेतु भारत में 128 कृषि-जलवायु क्षेत्रों में विविध प्रकार की फसलों का भंडार होगा. कोष का मुख्य उद्देश्य देश भर में महिलाओं और बच्चों के बीच कुपोषण को कम करना है, जिसमें कृषि सहित बहु-क्षेत्रीय परिणाम आधारित रूपरेखा शामिल है.
केंद्र सरकार ने हाल ही में भारत में कुपोषण को कम करने के उद्देश्य से भारतीय पोषण कृषि कोष की शुरुआत की है. केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्रालय ने हाल ही में भारतीय पोषण कृषि कोष परियोजना के लिए बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के साथ भागीदारी की है.
10.भारतीय मुक्केबाज सरिता देवी एआईबीए की पहली एथलीट आयोग में चुनी गईं
भारतीय मुक्केबाज सरिता देवी एशियाई संघ का प्रतिनिधित्व करेंगी. अनुभवी मुक्केबाज उन छह मुक्केबाजों में शामिल थे, जिन्हें पांच महाद्वीपों से आयोग के सदस्यों के रूप में चुना गया था. इस आयोग में पांच क्षेत्रीय संघों एशिया, ओसनिया, यूरोप, अमेरिका और यूरोप से एक महिला और एक पुरुष मुक्केबाज को चुना गया है.
अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) एक अंतरराष्ट्रीय समिति है. इसका मुख्यालय स्विट्जरलैण्ड के लॉज़ेन में स्थित है. सरिता देवी साल 2000 में एक पेशेवर मुक्केबाज बन गई थीं. वे मणिपुर पुलिस में डीएसपी हैं. उन्हें साल 2009 में ‘अर्जुन पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation