जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप-10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स घटनाक्रम प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से–प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
1.AINRC नेता एन रंगास्वामी ने पुडुचेरी के मुख्यमंत्री के तौर पर ली शपथ
रंगास्वामी के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें नए कार्यकाल के लिए बधाई दी. वे राजग सरकार की अगुवाई करेंगे जिसमें एआईएनआरसी और भारतीय जनता पार्टी शामिल हैं. बता दें कि एन रंगास्वामी लंबे समय से राजनीति से जुड़े हुए हैं और उन्होंने पहला विधानसभा चुनाव साल 1990 में लड़ा था.
बता दें कि इस साल विधानसभा चुनाव में एन रंगास्वामी की पार्टी एआईएनआरसी ने भाजपा के साथ मिलकर पुडुचेरी का चुनाव लड़ा था, जिसमें गठबंधन को बहुमत (16 सीटें) हासिल हुई. इस चुनाव में एआईएनआरसी सबसे बड़ी पार्टी बनी है, जिसे 10 सीटों पर जीत मिली है.
2.केरल, यूपी और बिहार समेत कई राज्यों में लगा लॉकडाउन, जानें विस्तार से
कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण केरल में 8 मई से 16 मई की सुबह 6 बजे तक राज्य में लॉकडाउन का घोषणा किया गया है. यह घोषणा केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने की. मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने केरल की स्थिति को गंभीर बताया और कहा कि कोविड की वृद्धि को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने होंगे.
महाराष्ट्र, बिहार और ओडिशा समेत कुछ राज्यों में पहले से ही लॉकडाउन लगा दिया गया है, अब केरल और राजस्थान ने भी पूर्ण लॉकडाउन का घोषणा किया है. भारत में कोरोना वायरस के मामले प्रत्येक दिन एक नया रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं और 06 मई 2021 को संक्रमण के 4,12,262 नए मामले दर्ज किए गए तथा 3,980 लोगों ने जान गंवाई.
3.चीन ने आस्ट्रेलिया के साथ सभी 'व्यापारिक समझौतों' पर रोक लगाई
चीन ने आस्ट्रेलिया से व्यापारिक समझौतों पर चल रही सभी गतिविधियों पर अनिश्चितकाल के लिए रोक लगा दी है. चीन ने कहा है कि वह सभी व्यापारिक वार्ताओं को भी निलंबित रखेगा. चीन ने आस्ट्रेलिया से कोयला, आयरन, गेहूं, वाइन सहित कई सामान के आयात को भी फिलहाल बंद कर दिया है.
आस्ट्रेलिया ने साल 2019 में कोरोना की शुरूआत को लेकर वायरस की उत्पत्ति के मामले में जांच की मांग की थी. चीन के उसी समय संबंध तनावपूर्ण हो गए थे. उसने आस्ट्रेलिया से कई सामानों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया था. अभी भी आयरन जैसे कई अन्य वस्तुओं का आस्ट्रेलिया से आयात कर रहा था.
4.कोरोना की तीसरी लहर बेहद खतरनाक, जानिए वैज्ञानिक के इस दावे की बड़ी बातें
स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि हमें ये नहीं पता है कि तीसरी लहर कब आएगी लेकिन हमें कोविड-19 के प्रोटोकॉल को जारी रखते हुए इसके लिए तैयार रहना चाहिए. विजय राघवन के अनुसार, नए म्यूटेंट से निपटने के लिए वैक्सीन को अपडेट करना ज़रूरी था.
वैज्ञानिक सलाहकार ने यह भी कहा कि वायरस के स्ट्रेन पहले स्ट्रेन की तरह की फैल रहे हैं. इनमें नई तरह के संक्रमण का गुण नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा वेरिएंट्स के खिलाफ वैक्सीन प्रभावी हैं. देश और दुनिया में नए वेरिएंट्स आएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि एक लहर के खत्म होने के बाद सावधानी में कमी आने से वायरस को फिर से फैलने का मौका मिलता है.
5.डीएमके चीफ एमके स्टालिन ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
एमके स्टालिन के नेतृत्व में डीएमके को तमिलनाडु के राजनीतिक इतिहास में छठी बार शासन करने का मौका मिला है. डीएमके 2006-11, 1996-2001, 1989-91, 1971-76 और 1967-71 के दौरान राज्य पर शासन कर चुकी है.
एमके स्टालिन को सीएम के अलावा तमिलनाडु के गृहमंत्री के तौर पर भी शपथ दिलाई गई है. इसके अलावा उनके पास प्रशासनिक और पुलिस सेवाओं, विशेष योजनाओं, और दिव्यांगजनों की कल्याण योजनाओं का पोर्टफोलियो भी रहेगा.
6.मेघालय में मिलीं सोरोपोड्स डायनासोर की 100 मिलियन साल पुरानी हड्डियां
यह जीवाश्म लगभग 100 मिलियन वर्ष पुराना है. ये नवीनतम खोजें, जिन्हें अभी प्रकाशित किया जाना है, हाल ही में पूर्वोत्तर क्षेत्र में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के पैलेऑन्टोलॉजी डिवीजन के शोधकर्ताओं द्वारा एक क्षेत्ररक्षण यात्रा के दौरान की गई थीं.
सोरोपोड्स डायनासोर अपने शरीर के बाकी हिस्सों के सापेक्ष एक बहुत लंबी गर्दन, छोटे सिर, लंबी पूंछ और चार-मोटी स्तंभ जैसी पैरों वाले डायनासोर थे. टाइटैनोसौर सोरोपोड डायनासोर का एक विविध समूह था. उनमें एशिया, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप और अंटार्कटिका से जेनेरा शामिल थे.
7.RLD चीफ और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजित सिंह का निधन
आरएलडी प्रमुख चौधरी अजित सिंह 22 अप्रैल 2021 को कोरोना संक्रमित हुए थे. इसके बाद से ही उनके फेफड़े में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा था. 04 मई को अजित सिंह की तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी. इसके बाद उन्हें गुरुग्राम के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
अजित सिंह पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के बेटे थे. चौधरी अजित सिंह ने साल 1986 से अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी. वे साल 1986 में राज्यसभा भेजे गए थे. 1987 से 1988 तक लोकदल (ए) और जनता पार्टी के अध्यक्ष पद भूमिका निभाई. 1989 में अपनी पार्टी का विलय जनता दल में कर दिया.
8.RBI का बड़ा फैसला, स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 50 हजार करोड़ का कर्ज
कोरोना संकट पर आरबीआई ने बड़ी राहत देते हुए हेल्थ इमरजेंसी के तौर पर बैंकों को कई तरह के राहत देने का घोषणा किया है. इसके तहत 25 करोड़ तक लोन लेने वालों को रीस्ट्रक्चरिंग की सुविधा मिलेगी. लेकिन ये सुविधा उनको ही मिलेगी जिन्होंने अब तक लोन रीस्ट्रक्चरिंग नहीं कराई है.
आरबीआई गवर्नर ने कहा कि प्रायोरिटी सेक्टर के लिए कोविड लोन बुक बनाए जाएंगे. बैंक अपनी कोविड बुक के बराबर ही रकम रिजर्व बैंक के पास पार्क कर सकते हैं. इसके बदले बैंकों को रेपो रेट से 40 आधार अंक ज्यादा ब्याज मिलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि 35000 करोड़ रुपये की सरकारी सिक्योरिटीज की खरीद का दूसरा चरण 20 मई को शुरू किया जाएगा.
9.भारतीय सेना ने सिक्किम में किया पहला ग्रीन सोलर एनर्जी प्लांट लॉन्च
गुवाहाटी के जनसंपर्क अधिकारी (रक्षा) पी खोंगसाई ने यह बताया है कि, इस परियोजना को आईआईटी, मुंबई के सहयोग से पूरा किया गया है. प्रोफेसर प्रकाश घोष और सैनिकों के नेतृत्व में आईआईटी, मुंबई के संकाय की एक टीम ने चरम जलवायु परिस्थितियों में भी इस परियोजना को पूरा किया है.
भारत में वैनेडियम पहली बार अरुणाचल प्रदेश में जनवरी, 2021 में पाया गया था. वर्तमान में भारत विश्व में 4 प्रतिशत वैनेडियम का उपभोग करता है. चीन वैनेडियम का सबसे बड़ा उत्पादक है. वनैडियम एक संक्रमणकालीन (माध्यम के तौर पर इस्तेमाल होने वाली) धातु होने के साथ ही गर्मी और बिजली का एक अच्छा कंडक्टर होता है.
10.दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, दिल्ली के 72 लाख गरीबों को 2 महीने का मुफ्त राशन मिलेगा
कोरोना महामारी में आम जनता को राहत देने के लिए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि यह फ्री राशन लोगों को अगले 2 महीने तक दिया जाएगा. यह घोषणा केवल इसलिए की जा रही है कि जिन गरीबों के काम धंधे बंद हो गए हैं.
दिल्ली सरकार ने इससे पहले पिछले सप्ताह कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने वाले मजदूरों को 5 हजार रुपए देने का वादा किया था. सरकार ने कहा था कि दिल्ली में रजिस्टर्ड मजदूरों की सरकार मदद करेगी. इस योजना के तहत 2 लाख 10 हजार 648 मजदूरों को लाभ मिलेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation