टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 05 जून 2018 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से 'वित्तीय साक्षरता सप्ताह' और विश्व पर्यावरण दिवस शामिल है.
जॉर्डन के प्रधानमंत्री हानी अल-मुल्की ने इस्तीफा दिया
जॉर्डन के प्रधानमंत्री हानी अल-मुल्की ने 04 जून 2018 को देश भर में चल रहे विरोध-प्रदर्शन के बीच इस्तीफ़ा देने की घोषणा की. जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय ने पूर्व शिक्षा मंत्री ओमार रज्जाज को नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, देश भर में व्यापक प्रदर्शनों के बाद प्रधानमंत्री मुल्की ने राजा अब्दुल्ला द्वितीय को अपना इस्तीफा सौंप दिया. विवादास्पद आयकर सुधार विधेयक को लेकर सरकार की बर्खास्तगी की मांग कर रहे हजारों लोगों ने सड़कों पर प्रदर्शन किए, जिसके चलते मुल्की ने इस्तीफा दे दिया.
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने ‘वित्तीय साक्षरता सप्ताह’ शुरू किया है. यह वित्तीय साक्षरता सप्ताह 04 जून से 08 जून 2018 तक आयोजित किया जाएगा. 'वित्तीय साक्षरता सप्ताह' का थीम ग्राहकों का संरक्षण (Customer Protection) रखा गया है.
वित्तीय साक्षरता सप्ताह आयोजित करने का उद्देश्य लोगों को डिजीटल बैंकिंग के प्रति जागरूक करने के अलावा सुरक्षित बैंकिंग प्रणाली अपनाने बारे जागरूक करना है.
विश्व पर्यावरण दिवस विश्व भर में मनाया गया
विश्व भर में 5 जून 2018 को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. प्रत्येक विश्व पर्यावरण दिवस पर पृथक आयोजक देश का चयन होता है जहां आधिकारिक समारोह का आयोजन किया जाता है. विश्व पर्यावरण दिवस 2018 की वैश्विक मेजबानी भारत को प्राप्त हुई है. पहला विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 1974 को मनाया गया था.
प्रत्येक वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक विषय का चयन किया जाता है जिसके अनुरूप ही सभी देशों में कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. विश्व पर्यावरण दिवस 2018 का थीम- ‘बीट प्लास्टिक पोल्यूशन’ यानी प्लास्टिक से होने वाले कचरे को समाप्त करना.
केंद्र सरकार ने ‘कृषि कल्याण अभियान’ आरंभ किया
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने कृषि कल्याण अभियान की शुरूआत की है. इसके तहत किसानों को उत्तम तकनीक और आय बढ़ाने के बारे में सहायता और सलाह प्रदान की जाएगी.
कृषि कल्याण अभियान का आयोजन नरेन्द्र मोदी के किसानों की आय 2022 तक दोगुनी करने के दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए 01 जून 2018 से 31 जुलाई 2018 के बीच किया जा रहा है.
महेश कुमार जैन आरबीआई के डिप्टी गवर्नर नियुक्त
आईडीबीआई बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक महेश कुमार जैन को 04 जून 2018 को भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया. उनका कार्यकाल तीन वर्ष का होगा.
यह नियुक्ति वित्तीय क्षेत्र नियामक नियुक्ति समिति द्वारा की गई है, जिसमें आरबीआई के गवर्नर, वित्तीय सेवाओं के सचिव के अलावा अन्य स्वतंत्र सदस्य शामिल हैं. गौरतलब है कि रिज़र्व बैंक के डिप्टी गर्वनरों में से एक पद 31 जुलाई, 2017 के एस. एस. मुंद्रा के सेवानिवृत्त हो जाने के बाद से खाली था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation