टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 09 मई 2018 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और फ्लाइंग टैक्सी शामिल है.
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने न्यूनतम वेतन (दिल्ली) संशोधन विधेयक को मंजूरी दी
राष्ट्रपति ने राम नाथ कोविंद ने दिल्ली विधानसभा द्वारा पारित न्यूनतम वेतन में संशोधन कानून को मंजूरी दे दी है. विधानसभा से पारित न्यूनतम वेतन (दिल्ली) संशोधन विधेयक को राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद अब दिल्ली में दिल्ली में तय न्यूनतम मजदूरी नहीं देने वालों बिजनेसमैन पर कानून कार्रवाई करेगा.
दिल्ली विधानसभा द्वारा यह विधेयक 10 अगस्त 2017 को पारित किया गया था. इस बिल को पहली बार वर्ष 2015 में पेश किया गया था.
फ्लाइंग टैक्सी विकसित करने हेतु उबर ने नासा के साथ समझौता किया
टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी उबर (UBER) ने उड़ने वाली टैक्सियों के विकास की संभावनाएं तलाशने के लिए अमेरिका के प्रमुख अंतरिक्ष संगठन नासा (NASA) से समझौता किया है. इस समझौते के बाद नासा द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि वह तथा-कथित रूप से हवा में उड़ सकने में सक्षम वाहनों के प्रारूपों का परीक्षण शुरू करेगा. इन वाहनों में डिलिवरी ड्रोन भी शामिल होंगे.
यह घोषणा लॉस एंजिलिस में हुए उबर एलीवेट समिट में की गई जहां शहरी विमानन के भविष्य पर चर्चा करने के लिए तकनीक और परिवहन से जुड़े कई दिग्गज शामिल हुए थे. अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने कहा कि डालास फोर्ट वर्थ इंटरनेशनल एयरपोर्ट में उसके अनुसंधान केंद्र पर इन टैक्सियों के प्रारूपों का परीक्षण किया जाएगा.
अमेरिका ने ईरान परमाणु समझौते से अलग होने की घोषणा की
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 08 मई 2018 को ईरान के साथ हुए ऐतिहासिक परमाणु समझौते से अमेरिका के अलग होने की घोषणा की. बराक ओबामा के समय इस समझौते को लेकर डोनाल्ड ट्रम्प पहले भी कई बार आलोचना कर चुके हैं.
राष्ट्रपति पद संभालने के बाद बीते 15 महीनों में देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर यह फैसला सबसे अधिक महत्वपूर्ण माना जा रहा था. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल और ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन हाल ही में ट्रंप पर दबाव बना चुके थे कि अमेरिका को इस समझौते से जुड़े रहना चाहिए. डोनाल्ड ट्रम्प कई मौकों पर कह चुके थे कि यदि इस समझौते को संशोधित नहीं किया गया तो अमेरिका इस समझौते से अलग हो जाएगा.
विश्व के सबसे ताकतवर लोगों की सूची में मोदी 9वें स्थान पर: फोर्ब्स लिस्ट
अमेरिकन बिजनस मैगजीन फोर्ब्स द्वारा वर्ष 2018 के सबसे ताकतवर लोगों की सूची जारी की गई. इस सूची में नरेंद्र मोदी टॉप-10 शख्सियतों में शामिल हैं, उन्हें नौवां स्थान मिला है.
फ़ोर्ब्स द्वारा जारी इस सूची में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग पहले नंबर पर हैं जबकि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दूसरे नंबर पर हैं. गौरतलब है कि पिछले वर्ष व्लादिमीर पुतिन इस सूची में पहले नंबर थे. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले वर्ष भी नौवें स्थान पर ही मौजूद थे.
भारत ने सबसे बड़ा सिटी गैस वितरण कार्य्रकम आरंभ किया
केंद्र सरकार द्वारा सिटी गैस वितरण कार्य्रकम का नौंवा चरण 08 मई 2018 को आरंभ किया गया. केंद्रीय पेट्रोलियम व गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा 86 भौगोलिक क्षेत्रों में गैस वितरण कार्यक्रम आरंभ किया जायेगा.
नौंवें चरण में 86 भौगोलिक क्षेत्रों में सिटी-नेटवर्क आरंभ किया जायेगा. इस दौरान 640 जिलों के लगभग 50 प्रतिशत एवं देश की आबादी के लगभग 50 प्रतिशत (61 करोड़) तक गैस कवरेज प्राप्त होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation