टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 10 मई 2018 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से डिजिटल इंडिया इंटर्नशिप योजना और भारतीय सेना का युद्धाभ्यास ‘विजय प्रहार' शामिल है.
केंद्र सरकार ने डिजिटल इंडिया इंटर्नशिप योजना आरंभ की
केंद्र सरकार ने तकनीकी पढ़ाई कर रहे युवाओं के लिए ‘डिजिटल इंडिया इंटर्नशिप’ कार्यक्रम शुरू किया है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य उन्हें डिजिटल इंडिया के माध्यम से हो रहे बदलाव एवं सरकारी कामकाज की प्रक्रिया का अनुभव प्राप्त करने का अवसर देना है.
सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने 09 मई 2018 को डिजिटल इंडिया इंटर्नशिप के लिए एक पोर्टल का उद्घाटन किया. इंटर्नशिप के दौरान विद्यार्थियों को डिजिटल गवर्नेस, डिजिटल भुगतान, साइबर सुरक्षा को समझाने का मौका मिलेगा पर उनसे अपेक्षा होगी कि वे बौद्धिक संपदा एवं सुरक्षा से जुड़े अन्य पहलुओं का ध्यान रखेंगे.
महाथिर मोहम्मद 92 साल की उम्र में विश्व के सबसे उम्रदराज प्रधानमंत्री बनेंगे
मलेशिया के आम चुनाव में 92 वर्षीय वरिष्ठ नेता महाथिर मोहम्मद ने 09 मई 2018 को ऐतिहासिक जीत दर्ज की. शपथ ग्रहण के बाद महाथिर विश्व के सबसे उम्रदराज प्रधानमंत्री होंगे.
महाथिर मोहम्मद के चुनाव जीतने पर छह दशकों से अधिक समय से सत्ता पर काबिज नजीब को हराकर देश में रिकॉर्ड भी कायम किया. यह गठबंधन 1957 में देश की स्वतंत्रता के बाद से मलेशिया की सत्ता पर काबिज रहा है.
ट्रेन में चढ़ते-उतरते समय हादसा हो तो रेलवे को देना होगा मुआवजा: सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने 09 मई 2018 को कहा कि ट्रेन से उतरते समय या चढ़ते समय यात्री की मौत या उसका घायल होना ‘अप्रिय घटना’ है और ऐसी स्थिति में यात्री मुआवजे का हकदार है तथा इस स्थिति को उसका लापरवाही नहीं माना जा सकता है.
यह निर्णय न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल और न्यामूर्ति रोहिंनटन एफ नरीमन की पीठ ने दिया हैं. मुआवजे का प्रावधान सभी तरह की दुर्घटनाओं पर लागू होगा. हादसे के लिए यात्री की लापरवाही को कारण बताकर रेल मंत्रालय मुआवजे देने से नहीं बच सकता.
भारतीय सेना का युद्धाभ्यास ‘विजय प्रहार' सफलतापूर्वक संपन्न हुआ
पाकिस्तान की सीमा से सटे जैसलमेर की महाजन फील्ड फायरिंग में दक्षिण पश्चिमी कमान का एक बड़ा युद्धाभ्यास "विजय प्रहार" 40 दिन चलने के बाद 09 मई 2018 को संपन्न हुआ. इस युद्धाभ्यास भारतीय सेना को परमाणु हमले से निपटने के लिए तैयार किया गया है. इस युद्धाभ्यास में 20,000 सैनिकों ने पूरे हथियारों एवं साजो-सामान के साथ हिस्सा लिया था.
युद्धाभ्यास के अंतिम दिन रेत के धारों के बीच सैनिकों ने टैंक से दुश्मन के ठिकानों को खत्म करने,दुश्मन के क्षेत्र में आसमान से जमीन पर उतर कर धावा बोलने सहित अन्य कौशल का प्रदर्शन किया.
15वें एशिया मीडिया शिखर सम्मलेन की मेजबानी भारत करेगा
भारत 10 मई 2018 से शुरू होने वाले तीन दिवसीय 15वें एशिया मीडिया शिखर सम्मेलन (एएमएस-2018) की नई दिल्ली में मेजबानी करेगा. 12 मई तक चलने वाला यह आयोजन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारतीय जनसंचार संस्थान और बेसिल द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा. भारत में पहली बार इसका आयोजन किया जा रहा है.
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करेंगी. शिखर सम्मेलन एशिया क्षेत्र में प्रसारको को साफ्टवेयर और हार्डवेयर क्षेत्र में अपने विचार सांझा करने का अनूठा अवसर प्रदान करेगा. शिखर सम्मेलन में करीब 40 देशो के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation