टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 13 जून 2018 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से स्वच्छ भारत मिशन और अमेरिकी सरकार शामिल है.
स्वच्छ भारत मिशन: केंद्र सरकार ने 10 नए स्वच्छ दर्शनीय स्थलों की घोषणा की
केन्द्रीय पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय के सचिव परमेश्वरन अय्यर ने 12 जून 2018 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के तहत 'स्वच्छ आइकॉनिक प्लेस' (एसआईपी) का तीसरा चरण शुरू किया. मंत्रालय ने अपनी महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के तीसरे चरण के तहत दस स्वच्छ दर्शनीय स्थानों को जोड़ा है.
स्वच्छ आइकॉनिक स्थल के तीसरे चरण का शुभारंभ माणा गांव में किया गया जो उत्तराखंड में बद्रीनाथ मंदिर के निकट अवस्थित है. यह गांव अब एक स्वच्छ आइकॉनिक स्थल बन गया है. इस गांव में पौराणिक महत्व के अनेक स्थल हैं, इसलिए वहां बड़ी संख्या में पर्यटक और श्रद्धालु पहुंचते हैं.
सेबी ने भारतीय कंपनियों की सूचीबद्घता पर प्रत्यक्ष रूप से नजर रखने हेतु समिति गठित की
बाजार नियामक सेबी ने 12 जून 2018 को भारतीय कंपनियों की सूचीबद्घता पर प्रत्यक्ष रूप से नजर रखे जाने के लिए एक विशेषज्ञ समिति बनाई है. मौजूदा समय में, स्टैंडर्ड चार्टर्ड पीएलसी एकमात्र सूचीबद्घ आईडीआर है.
मौजूदा ढांचे के तहत कोई घरेलू कंपनी अपने देश के बाजार में सूचीबद्घ हुए बगैर विदेशी एक्सचेंज पर सूचीबद्घ नहीं हो सकती. इस विशेषज्ञ समिति में 9 सदस्यीय टीम होगी. यह इंडियन डिपोजिटरी रिसीट (आईडीआर) मानकों की समीक्षा के लिए भी जिम्मेदार होगी जिससे विदेशी कंपनियों को घरेलू बाजार में पूंजी जुटाने की अनुमति मिलेगी.
अमेरिकी सरकार ने छह लड़ाकू अपाचे हेलिकॉप्टर की खरीद को मंजूरी प्रदान की
अमेरिकी संसद ने 12 जून 2018 को भारत द्वारा छह लड़ाकू अपाचे हेलिकॉप्टर ख़रीदे जाने की प्रक्रिया को मंजूरी प्रदान की. भारत सरकार द्वारा इस खरीद के लिए पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है.
यह हेलीकॉप्टर एक मिनट में 128 लक्ष्यों को ट्रैक कर निशाना साधने में सक्षम है. पूर्व रक्षा मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता वाली रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) की बैठक में यह मंजूरी प्रदान की गई थी. सेना को पहली बार ये लड़ाकू हेलीकॉप्टर मिलेंगे.
जम्मू और कश्मीर में ब्लॉक स्तर पर खेलों के लिए 14.30 करोड़ रुपये की स्वीकृति
भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा ‘खेलो इंडिया’ योजना के अंतर्गत जम्मू एवं कश्मीर राज्य में ब्लॉक स्तर पर खेलों के लिए 14.30 करोड़ रुपये की अनुदान सहायता स्वीकृत की गई है.
जम्मू और कश्मीर के सभी 22 जिलों के 143 ब्लॉकों में इस योजना के अंतर्गत प्रति ब्लॉक 10 लाख रूपये खर्च किए जाएंगे. इस केंद्रीय अनुदान का इस्तेमाल 14.30 करोड़ रूपये कोच, उपकरण, उपभोग सामग्रियों, तकनीकी समर्थन और प्रतियोगिताओं के आयोजन में किया जाएगा.
KVIC ने एक दिन में 2,330 मधुमक्खी पालन बक्से बांटकर विश्व रिकॉर्ड बनाया
खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने एक दिन में सर्वाधिक मधुमक्खी पालन बक्सों का वितरण करके विश्व रिकॉर्ड बनाया है. केवीआईसी ने कश्मीर के कुपवाड़ा स्थित सेना क्षेत्र में यह वितरण किया.
इससे पहले विश्व मधुमक्खी दिवस के अवसर पर केवीआईसी ने काजीरंगा वन क्षेत्र में मिशींग जनजाति समुदाय के बीच 1000 मधुमक्खी बक्सों का वितरण करके रिकॉर्ड बनाया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation