टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 16 मई 2018 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद और लांसेट रिपोर्ट शामिल है.
चीन ने भारत को समर्पित पहला निवेश फंड लॉन्च किया
चीन के एक सरकारी बैंक ने भारत के लिए समर्पित देश का पहला सार्वजनिक निर्गम वाला निवेश फंड लांच किया है. दहाई अंकों की दर से विकास करने की संभावना के कारण भारतीय बाजार चीन के निवेशकों के लिए सर्वोत्तम निवेश अवसर प्रस्तुत करता है.
नए निवेश फंड का नाम है - इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना (आईसीबीसी) क्रेडिट सुइस इंडिया मार्केट फंड. यह फंड भारतीय बाजार पर आधारित ऐसे एक्सचेंज ट्रेडेड फंड में निवेश करेगा, जो यूरोप और अमेरिका के 20 से अधिक एक्सचेंजों में सूचीबद्ध हैं.
शशांक मनोहर फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के चेयरमैन चुने गए
शशांक मनोहर को फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का स्वतंत्र चेयरमैन चुना गया है. उन्हें दूसरे कार्यकाल के लिये निर्विरोध निर्वाचित किया गया. उन्होंने संशोधित शासन ढांचा लागू किया जिसमें आईसीसी की पहली स्वतंत्र महिला निदेशक की नियुक्ति भी शामिल है. जिसके बाद, इंद्र नूयी को आईसीसी की पहली स्वतंत्र महिला निदेशक नियुक्त किया गया था.
शशांक मनोहर को वर्ष 2016 में पहली बार आईसीसी का स्वतंत्र चेयरमैन चुना गया था. पिछले दो वर्षों में मनोहर ने खेल में कई महत्वपूर्ण सुधार किए. उन्होंने 2014 के प्रस्ताव को पलट दिया था.
लैंगिक असमानता के कारण भारत में प्रतिवर्ष 2,39,000 लड़कियों की हत्या: लांसेट रिपोर्ट
अंतरराष्ट्रीय शोध संस्था द लासेंट द्वारा 15 मई 2018 को जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत में प्रतिवर्ष लैंगिक भेदभाव के कारण 2,39,000 नवजात लड़कियों को मारा जाता है.
लांसेट की रिपोर्ट के अनुसार लड़कियां भारत में बेटों के लिए समाज की प्राथमिकता के परिणामस्वरूप उपेक्षा के कारण मारी जा रही है. शोधकर्ताओं द्वारा यह रिपोर्ट द लांसेट मेडिकल जर्नल में प्रकाशित की गई.
पेंशन प्राप्त करने के लिये आधार अनिवार्य नहीं: केंद्र सरकार
केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों को पेंशन प्राप्त करने के लिये आधार कार्ड होना अनिवार्य नहीं है. स्वैच्छिक एजेंसियों की स्थायी समिति की हाल में हुई 30वीं बैठक में कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने जानकारी साझा की थी. इसके जरिये जीवन प्रमाणपत्र जमा करने के लिये प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जा सकता है और इसके लिये बैंकों में जाने की जरूरत नहीं है.
कार्मिक राज्य मंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकारी कर्मचारियों के लिये पेंशन प्राप्त करने के लिये आधार होना अनिवार्य नहीं किया गया है.
भारत दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा सौर बाजार: रिपोर्ट
भारत सौर ऊर्जा के मामले में 2017 में तीसरा सबसे बड़ा बाजार के रूप में उभरा है. भारत सौर ऊर्जा के मामले में चीन तथा अमेरिका से पीछे है. मरकॉम कम्युनिकेशंस इंडिया ने एक रिपोर्ट में यह बात कहा.
विश्व में अमेरिका और चीन के बाद बिजली की खपत वाले तीसरे बड़े देश भारत ने वर्ष 2022 तक 175 गीगावॉट हरित ऊर्जा के उत्पादन का लक्ष्य तय किया है. इसमें सौर ऊर्जा का हिस्सा सौ गीगावॉट होगा. यही वजह है कि अब विदेशी कंपनियों की निगाहें भी इस क्षेत्र पर टिकी हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation