टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 26 जून 2018 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से महिला और बाल विकास मंत्रालय और मिशिगन यूनिवर्सिटी शामिल है.
महिला और बाल विकास मंत्रालय ने ‘जेलों में महिलाएं’ विषय पर रिपोर्ट जारी की
केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्रालय ने 25 जून 2018 को ‘जेलों में महिलाएं’ विषय पर एक रिपोर्ट जारी की है. रिपेार्ट में राष्ट्रीय आदर्श जेल मैन्युअल 2016 में विभिन्न परिवर्तन का सुझाव दिया गया है ताकि इसे अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाया जा सके.
इस रिपोर्ट में 134 सिफारिशें की गई हैं, ताकि जेल में बंद महिलाओं के जीवन में सुधार लाया जा सके. गर्भधारण तथा जेल में बच्चे का जन्म, मानसिक स्वास्थ्य, कानूनी सहायता, समाज के साथ एकीकरण और उनकी सेवाभाव जिम्मेदारियों पर विचार के लिए ये सिफारिशें की गई हैं.
मिशिगन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने विश्व का सबसे छोटा कंप्यूटर विकसित किया
अमेरिका की मिशिगन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं द्वारा विश्व का सबसे छोटा कंप्यूटर 'मिशिगन माइक्रो मोट' विकसित किया गया है. शोधकर्ताओं ने इस कंप्यूटर को मेडिकल क्षेत्र में सहायता हेतु बनाया गया है.
मार्च 2018 में आईबीएम ने एक छोटा कंप्यूटर जारी किया था जिसका आकार मात्र एक एमएम था जो एक नमक के दाने से भी छोटा था. लेकिन अब मिशिगन यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने दुनिया का सबसे छोटा कंप्यूटर बनाया है. इसका आकार केवल 0.3 मिलिमीटर है.
लुईस हैमिल्टन ने फ्रेंच ग्रैंड प्रिक्स का खिताब जीता
मर्सिडीज के ड्राइवर लुइस हेमिल्टन ने 24 जून 2018 को फ्रेंच ग्रां प्री का खिताब जीता. लुईस हैमिल्टन ने ड्राइवरों की विश्व चैम्पियनशिप तालिका में अपनी बढ़त मजबूत कर ली. इस प्रतियोगिता में रेड बुल के मैक्स वस्टापेन दूसरे स्थान पर रहे, जबकि तीसरा स्थान फरारी के किमी राइकोनेने को मिला.
लुईस हेमिल्टन ने एक घंटे 30 मिनट 11.385 सेकेंड में रेस पूरी की. मैक्स वस्टापेन उनसे 7.090 सेकेंड पीछे रहे जबिक किमी राइकोनेने 25.888 सेकेंड पीछे रहते हुए तीसरा स्थान हासिल किया.
भारत और सेशेल्स के मध्य एजम्पशन द्वीप परियोजना पर सहमति सहित 6 समझौते किये गये
सेशेल्स के राष्ट्रपति डैनी फॉरे की भारत यात्रा के दौरान 25 जून 2018 को छह समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये. इस दौरान भारत और सेशेल्स ने रक्षा संबंधों को आगे बढ़ाते हुए एजम्पशन द्वीप परियोजना पर एक- दूसरे के हितों के अनुरूप मिलकर काम करने पर सहमति जतायी. भारत द्वारा सेशेल्स को रक्षा उपकरणों की खरीद के लिए दस करोड़ डॉलर का ऋण देने की घोषणा की गई.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सेशेल्स के राष्ट्रपति डैनी फॉरे के साथ हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय शिखर बैठक में यह फैसले लिये गये. दोनों नेताओं की मौजूदगी में दोनों देशों ने सेशेल्स में तीन सरकारी ढांचागत परियोजनाओं को विशेष ऋण दिए जाने सहित आपसी सहयोग के छह समझौतों पर हस्ताक्षर किये.
नशीली दवाओं के सेवन और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया गया
विश्व भर में 26 जून 2018 को नशीली दवाओं के सेवन और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया गया.
ड्रग्स के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस का मुख्य एजेंडा जनता में इसके अवैध उत्पादन और उनके सेवन के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना तथा इसकी अवैध तस्करी और इससे जुड़े खतरों के बारे में लोगों को अवगत कराना है.
यह भी पढ़ें: रेलवे ग्रुप डी (Railway Group D): डेली करेंट अफेयर्स प्रैक्टिस सेट और स्टडी मटेरियल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation