टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 25 अगस्त 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप एचआईवी संक्रमण, भारत और नेपाल के मध्य आठ समझौता शामिल है.
वैज्ञानिकों ने एचआईवी संक्रमण का पता लगाने हेतु एक नई तकनीक विकसित की
वैज्ञानिकों ने बताया कि इस तरीके के जरिए प्रत्येक विरियोन्स (संक्रामक कण) का संक्रमण से संबंध समझने के लिए उसके व्यवहार को देखा जाता है. अमेरिका के नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के प्रमुख शोधकर्ता थामस होप ने कहा की इससे हमें यह समझने में मदद मिलेगी कि किसी कोशिका को संक्रमित करने के लिए विषाणु को वास्तव में क्या करने की जरूरत होती है.
पंचकूला सीबीआई कोर्ट ने राम रहीम को दोषी करार दिया
सीबीआई कोर्ट के न्यायाधीश जगदीप सिंह ने फैसला पढ़ते हुए कहा कि राम रहीम इस मामले में दोषी हैं तथा उन पर सज़ा की सुनवाई 28 अगस्त को होगी. गौरतलब है कि कोर्ट के बाहर डेरा समर्थक कई दिनों से डटे हुए थे और पंजाब व हरियाणा में हंगामा जारी था. फैसले से पहले पंचकुला के रिहायशी इलाकों की बिजली काट दी गयी ताकि क्षेत्र में शांति बनी रही.
http://www.jagranjosh.com/current-affairs/cbi-court-verdict-on-ram-rahim-case-1503653927-2
चीन में हर साल विकार के साथ 9 लाख बच्चे पैदा होते हैं: रिपोर्ट
रिपोर्ट के मुताबिक इससे भी आगे पैदा होने वाले बच्चों में विकार होने का जोखिम बढ़ गया है. चीन में 8.5 करोड़ से ज्यादा लोग विकलांग की श्रेणी में आते हैं. चाइना डिसेबल्ड पर्सन्स फेडरेशन के रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 1996 में पैदा हुए प्रति 10 हजार बच्चों में 87 बच्चे किसी न किसी तरह के विकार की चपेट में थे.
भारत और नेपाल के मध्य आठ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर
इस अवसर पर दोनों नेताओं ने संयुक्त रूप से कटिया-कुशाहा एवं रक्सौल-परवानीपुर क्रॉस बॉर्डर ट्रांसमिशन लाइन का उद्घाटन भी किया. भारत और नेपाल के मध्य हुए समझौतों में चार समझौते नेपाल में भूकंप के बाद किये जा रहे पुनर्निर्माण कार्यों से सम्बंधित हैं.
http://www.jagranjosh.com/current-affairs/india-nepal-signs-eight-mous-in-hindi-1503636046-2
केंद्र सरकार ने 200 रुपए का नोट जारी करने की अधिसूचना जारी की
200 रुपए का नोट रिजर्व बैंक के कुछ ऑफिस और चुनिंदा बैंकों से जारी किया जाएगा. नोट में आगे की तरफ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का फोटो और पीछे की तरफ सांची स्तूप बनाया गया है. पिछले वर्ष की गई नोटबंदी के बाद यह पांचवां नया नोट है जिसे सरकार जारी करेगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation