टॉप करेंट अफ़ेयर्स के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से इंडियन टूरिज्म इंडस्ट्री, मोबाइल इंटरनेट स्पीड रैंकिंग, फीफा,भारतमाला’ योजना आदि से सम्बन्धित तथ्य है.
भारत मोबाइल इंटरनेट स्पीड रैंकिंग में पिछड़ा, 111वें स्थान पर
हाल ही में इन्टरनेट की स्पीड मापने वाली कंपनी स्पीडटेस्ट डॉट नेट ने विश्व के विभिन्न देशों से एकत्रित आंकड़ों पर आधारित एक रिपोर्ट प्रकाशित की. इस रिपोर्ट में 122 देशों से ली गयी जानकारी को दर्शाया गया है जिससे पता चलता है कि किस देश में इन्टरनेट की स्पीड कितनी है. स्पीडटेस्ट डॉट नेट द्वारा ग्लोबल इंडेक्स में प्रस्तुत किये गये आंकड़ों के अनुसार, पाकिस्तान, श्रीलंका और नेपाल जैसे देशों में नेट स्पीड भारत से भी अधिक तेज है. विश्व के कई छोटे देश भारत से आगे हैं.
रोनाल्डो ने फीफा के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीता
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने फीफा के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीता. क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने यह पुरस्कार पांचवीं बार जीता है. क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी अर्जेंटीना के लियोनेल मेस्सी को हराकर फीफा का सर्वश्रेष्ठ फुटबालर का पुरस्कार जीता.
सर्वश्रेष्ठ फुटबालर खिताब हेतु रोनाल्डो का मुकाबला बार्सिलोना की ओर से खेलने वाले अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी और पेरिस सेंट जर्मन के ब्राजीली खिलाड़ी नेमार के साथ थी.
इंडियन टूरिज्म इंडस्ट्री में 2.5 फीसद ग्रोथ की क्षमता: रिपोर्ट
भारत के यात्रा एवं पर्यटन उद्योग में 2.5 फीसद की वृद्धि से बढ़ने की क्षमता है. ऐसा उच्च बजटीय आवंटन और कम लागत वाली स्वास्थ्य सुविधा के चलते संभव हुआ है. यह दावा एक रिपोर्ट में किया गया.
एसोचैम और येस बैंक द्वारा किए गए एक संयुक्त अध्ययन में स्पष्ट किया गया कि इंडियन टूरिज्म इंडस्ट्री में 2.5 फीसद की वृद्धि से बढ़ने की क्षमता है, बशर्ते सरकार 0.9 फीसदी के बजटीय आवंटन को बढ़ाकर वित्त वर्ष 2018-19 में 0.15 फीसदी कर दे.
सरकार द्वारा ‘भारतमाला’ योजना को मंजूरी, लाखों नौकरियों के अवसर पैदा होंगे
केंद्र सरकार ने अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए बुनियादी ढांचे पर खर्च बढ़ाने के लिए भारतमाला योजना तैयार की है. भारतमाला योजना के तहत देश के सभी राजमार्गों को आपस में जोड़ने की मंजूरी प्रदान की गयी.
इस योजना के तहत देश में बड़े पैमाने पर सड़कों का जाल बिछाया जायेगा. इस योजना पर लगभग सात लाख करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे जबकि देश में कुल 83,677 हज़ार किलोमीटर सड़कों का निर्माण होगा. इस परियोजना से बड़े पैमाने पर रोज़गार के अवसर भी पैदा
होंगे.
अमेरिकी अर्थव्यवस्था में योगदान हेतु राष्ट्रपति ट्रम्प ने दो भारतीय सम्मानित किए
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दो भारतीय अमेरिकी उद्योगपतियों को अमेरिकी अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान हेतु सम्मानित किया. सम्मानित किए गए दोनों उद्योगपति शरद ठक्कर और करन अरोड़ा हैं. वाइट हाउस स्थित ओवल ऑफिस में 24 अक्टूबर 2017 को ट्रंप ने शरद ठक्कर और करन अरोड़ा के साथ सात अन्य लघु कारोबारों के मालिकों को सम्मानित किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation