टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 26 अगस्त 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से फ़ोर्ब्स सूची, सैमसंग और पूनम रानी शामिल है.
सैमसंग के उत्तराधिकारी ली-जे-योंग को पांच साल की सजा
सैमसंग के उत्तराधिकारी को दक्षिण कोरिया की अदालत ने पांच साल की सजा सुनाई है. सैमसंग के अरबपति वारिस ली-जे-योंग पर भ्रष्टाचार के आरोप थे. वर्तमान में सैमसंग ग्रुप के अध्यक्ष उनके पिता ली-कुन ही हैं. अदालत ने पांच महीने की सुनवाई के बाद यह फैसला सुनाया. 49 वर्षीय ली-जे-योंग फरवरी 2017 से जेल में बंद हैं. योंग को यह सजा सियोल में सुनाई गई.
फ़ोर्ब्स ने टॉप-100 टेक अमीरों की सूची 2017 जारी की
अमेरिकी पत्रिका फ़ोर्ब्स ने दुनिया के टॉप-100 टेक अमीरों की वर्ष 2017 की सूची जारी की है. सूची के अनुसार भारत के अजीज प्रेमजी 15वें और एचसीएल के फाउंडर शिव नाडर 86,400 करोड़ रु. के साथ 18वें नंबर पर हैं.
http://www.jagranjosh.com/current-affairs/forbes-list-top-100-tech-property-azim-premji-on-15th-position-1503725308-2
नासा द्वारा कृत्रिम बादल बनाने की तैयारी
नासा का एक रॉकेट अभियान सफेद कृत्रिम बादल बनाएगा जो रात में आकाश में चमकेंगे. इसके जरिए ऊपरी वायुमंडल में विक्षोभ का अध्ययन किया जाएगा जो संचार एवं तकनीकी प्रणालियों को बाधित करते हैं. अमेरिकी स्पेस एजेंसी ने कहा कि ये कृत्रिम बादल रिपब्लिक ऑफ मार्शल आइलैंड के निवासियों को दो रॉकेट फ्लाइट के दौरान 29 अगस्त 2017 और 9 सितंबर 2017 को दिखेंगे.
http://www.jagranjosh.com/current-affairs/nasa-windy-mission-to-create-white-artificial-clouds-that-glow-in-night-in-hindi-1503664062-2
मोदी सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवाओं हेतु नई काडर पॉलिसी निर्धारित की
केंद्र सरकार ने आईएएस, आईपीएस और इस स्तर के अन्य अधिकारियों हेतु काडर आवंटन नई नीति को अंतिम रूप प्रदान किया है. नई नीति का उद्देश्य देश की शीर्ष नौकरशाही में 'राष्ट्रीय एकता' सुनिश्चित करना है. अधिकारीयों को अब राज्य के स्थान पर अब जोन से काडर का चुनाव करना होगा.
http://www.jagranjosh.com/current-affairs/central-government-finalises-new-cadre-policy-for-ias-ips-officers-1503646945-2
पूनम रानी भारतीय महिला हाकी टीम की कप्तान बनीं
भारतीय महिला हाकी टीम की खिलाडी पूनम रानी को 15 दिवसीय यूरोप दौरे के लिए टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. टीम में दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है. गोलकीपर सविता को उपकप्तान बनाया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation