टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 28 नवम्बर 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से संयुक्त राष्ट्र, हवाई सेवा समझौता आदि शामिल है.
एनके सिंह 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष बनें
केंद्र सरकार ने योजना आयोग के पूर्व सदस्य एन के सिंह को 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है. ऐसे में एन के सिंह पर आयोग की अन्य जिम्मेदारियों के अलावा जीएसटी के केंद्र और राज्य की पूंजी पर असर के आकलन की भी जिम्मेदारी होगी.
शक्तिकांत दास भारत की ओर से जी-20 के शेरपा चयनित
केंद्र सरकार द्वारा लिए गये एक निर्णय में वरिष्ठ नौकरशाह शक्तिकांत दास को जी20 वार्ता हेतु भारत का शेरपा चयनित किया. शक्तिकांत दास वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग के पूर्व सचिव और वरिष्ठ नौकरशाह हैं.
वैज्ञानिकों ने टीबी का टीका की खोज की
वैज्ञानिकों ने विश्व के सबसे घातक, संक्रामक क्षय रोग (टीबी) के खिलाफ एक प्रभावशाली टीका विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण खोज की. अनुसंधानकर्ताओं ने अनुसार टीबी के कारण प्रति वर्ष विश्वभर में अनुमानित 17 लाख लोगों की मौत हो जाती है. किसी अन्य संक्रमण की तुलना में टीबी के कारण मरने वालों लोगों के इन आकड़ों की संख्या सर्वाधिक है.
केरेन पियर्स संयुक्त राष्ट्र में ब्रिटेन की राजदूत नियुक्त
केरेन पियर्स को संयुक्त राष्ट्र में ब्रिटेन की राजदूत नियुक्त की गई. अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) में जज के पद के लिए हुए हालिया चुनाव में भारत से मिली करारी शिकस्त के बाद ब्रिटेन ने संयुक्त राष्ट्र में अपने राजदूत मैथ्यू राइक्रॉफ्ट को पद से हटा दिया तथा केरेन पियर्स संयुक्त राष्ट्र में ब्रिटेन की नई राजदूत नियुक्त नियुक्त की गई हैं.
भारत एवं यूनान के बीच नवीकरणीय ऊर्जा और हवाई सेवा समझौता
भारत एवं यूनान के बीच नवीकरणीय ऊर्जा और हवाई सेवा क्षेत्र में सहयोग हेतु एक समझौता संपन्न हुआ. भारत की विदेशमंत्री सुषमा स्वराज और उनके यूनानी समकक्ष निकोस गोटज़ियास के बीच इस समझौते पर नई दिल्ली में हस्ताक्षर हुए. उपरोक्त के साथ ही साथ यूनान के विदेश मंत्री निकोस कोट्जियास एवं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बीच द्विपक्षीय संबंधों तथा साझा हितों से जुड़े क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation