टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स: 06 अक्टूबर 2021

Oct 6, 2021, 18:41 IST

Top Current Affairs Hindi: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 06 अक्टूबर 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से नोबेल पुरस्कार 2021, भारतीय हॉकी खिलाड़ी गुरजीत कौर और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.

Top Current Affairs Hindi 06 October 2021
Top Current Affairs Hindi 06 October 2021

Top Current Affairs Hindi: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 06 अक्टूबर 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से नोबेल पुरस्कार 2021, भारतीय हॉकी खिलाड़ी गुरजीत कौर और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.

Nobel Prize in Chemistry 2021: बेंजामिन लिस्ट और डेविड मैकमिलन को मिला केमिस्ट्री का नोबेल पुरस्कार

यह पुरस्कार दोनों को एसिमेट्रिक ऑर्गेनकैटालिसस के क्षेत्र में रिसर्च के लिए दिया गया है. इससे पहले 05 अक्टूबर को रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने भौतिक विज्ञान के लिए वर्ष 2021 का नोबेल पुरस्कार स्यूकूरो मनाबे, क्लॉस हैसलमैन और जॉर्जियो पारिसी को देने का घोषणा किया था.

केमिस्ट्री में नोबेल पुरस्कार रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज, स्टॉकहोम, स्वीडन द्वारा प्रदान किया जाता है. नोबेल पुरस्कार के तहत स्वर्ण पदक, एक करोड़ स्वीडिश क्रोना की राशि दी जाती है. स्वीडिश क्रोना स्वीडन की मुद्रा है. यह पुरस्कार स्वीडन के वैज्ञानिक अल्फ्रेड नोबेल के नाम पर दिया जाता है.

 

भारतीय हॉकी खिलाड़ी गुरजीत कौर ने सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का अवॉर्ड जीता, जानें विस्तार से

भारतीय खिलाड़ियों ने टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के बाद हॉकी स्टार अवॉर्ड्स 2020-21 में भारत का झंडा लहराया. भारतीय खिलाड़ियों और कोच ने आठ अलग-अलग वर्गों में ही बाजी मारी. भारतीय हॉकी खिलाड़ी गुरजीत कौर ने सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का अवॉर्ड जीता जबकि पुरुष वर्ग में कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने बाजी मारी.

एफआईएच के बयान में बताया गया है कि कुल 79 राष्ट्रीय संघों ने मतदान में हिस्सा लिया. इनमें अफ्रीका के 25 सदस्यों में से 11, एशिया के 33 में से 29, यूरोप के 42 में से 19, ओसेनिया के आठ में से तीन तथा पैन अमेरिका के 30 में से 17 सदस्य शामिल हैं.

 

भारत सरकार ने रखा वन संरक्षण अधिनियम में बदलाव का प्रस्ताव

केंद्र ने वन कानूनों को उदार बनाने के लिए वन (संरक्षण) अधिनियम, 1980 में संशोधन का प्रस्ताव दिया है. पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoEFCC), भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित संशोधन में भी अपराधों के लिए दंडात्मक प्रावधानों को बढ़ाकर और "प्राचीन वनों" को बनाए रखते हुए, वन संरक्षण के लिए कड़े मानदंड प्रस्तुत किये गये है.

वन (संरक्षण) अधिनियम (FCA), 1980 में यह घोषणा की गई थी कि, टीएन गोदावर्मन थिरुमुलपाद बनाम भारत संघ और अन्य में वर्ष, 1996 के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से पहले, वन भूमि केवल वही थी जो वर्ष, 1927 के वन अधिनियम द्वारा परिभाषित की गई थी. लेकिन इस फैसले में अदालत ने उन सभी क्षेत्रों को शामिल किया जो किसी भी सरकारी रिकॉर्ड में 'वन' के रूप में दर्ज हैं.

 

Common Wealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 से हटा हॉकी इंडिया, जानें वजह

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष ज्ञानेंद्रो निंगोबम ने महासंघ के फैसले से भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा को अवगत करा दिया है. हॉकी इंडिया ने कहा है कि बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों (28 जुलाई से आठ अगस्त) और हांग्झू एशियाई खेलों (10 से 25 सितंबर) के बीच सिर्फ 32 दिन का अंतर है और वे अपने खिलाड़ियों को ब्रिटेन भेजकर जोखिम नहीं उठाना चाहता जो कोरोना वायरस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित देशों में शामिल रहा है.

भारतीय पुरुष हॉकी टीम अभी तक एक बार भी कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल नहीं जीत पाई है. वहीं 1998 से 2018 तक टीम ने 6 राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लिया लेकिन केवल दो में ही टीम को मेडल मिले. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 2010 और 2014 में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था.

 

रामायण के 'रावण' अरविंद त्रिवेदी का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

एक्टर के भतीजे कौस्तुभ त्रिवेदी ने उनके मौत की पुष्टि की है. अरविंद त्रिवेदी के निधन की खबर सामने आने पर टीवी इंडस्ट्री में शोक का माहौल है. बता दें, इससे पहले मई महीने में एक्टर के निधन की अफवाह सामने आई थी. उस समय सुनील लहरी ने इन खबरों को गलत करार दिया था.

मध्य प्रदेश के उज्जैन में जन्मे अरविंद त्रिवेदी ने गुजराती मंच से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने कई गुजराती फिल्मों में अभिनय किया किया है. वे गुजराती दर्शकों के बीच काफी मशहूर थे. उन्हें अपने शानदार अभिनय के लिए कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News