टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 08 सितंबर 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने दिया इस्तीफा, जानें वजह
बेबी रानी मौर्य दो दिन पहले नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलीं थीं. बेबी रानी के इस्तीफे के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि उनको यूपी में बीजेपी कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है. इस इस्तीफे के साथ ही राज्य का आठवें राज्यपाल को लेकर इंतजार बढ़ गया है.
बेबी रानी मौर्य ने 26 अगस्त 2018 को उत्तराखंड के राज्यपाल पद की शपथ ली थी. उन्होंने तत्कालीन राज्यपाल केके पॉल की जगह ली थी. वे इससे पहले उत्तर प्रदेश के आगरा में मेयर भी रही हैं. दलित नेता बेबी रानी मौर्य 2007 में यूपी विधानसभा चुनाव में एतमादपुर सीट से लड़ी थीं और जीत भी दर्ज की थी.
इसरो: चंद्रयान-2 ने पूरी की चंद्रमा की 9,000 परिक्रमा, लगाया क्रोमियम और मैंगनीज का पता
इसरो के अधिकारियों ने यह भी बताया कि, इस अंतरिक्ष यान ने सुदूर संवेदन के माध्यम से मैंगनीज और क्रोमियम के अल्प तत्वों का पता लगाया है. इसरो प्रमुख के. सिवन ने 22 जुलाई, 2019 को लॉन्च किए गए चंद्रयान -2 के 02 साल पूरे होने पर दो दिवसीय चंद्र विज्ञान कार्यशाला में यह कहा कि, इस दूसरे चंद्रमा मिशन का डाटा राष्ट्रीय संपत्ति है.
तीव्र सौर अग्नि की घटनाओं के दौरान कुछ स्थानों पर दो तत्वों, क्रोमियम और मैंगनीज का भी पता चला था. अब तक, चंद्रमा की सतह पर इन तत्वों की उपस्थिति केवल मिट्टी के नमूनों के माध्यम से पता चली थी जो चंद्रयान -2 से पहले के मिशनों के दौरान एकत्र किए गए थे.
International Literacy Day 2021: जानें क्यों मनाया जाता है विश्व साक्षरता दिवस और क्या है इसका इतिहास
विश्व साक्षरता दिवस के दिन लोग एक-दूसरे को इस खास दिन की बधाई देते हैं. इस दिन शिक्षा और उसकी भूमिका के प्रति लोगों को जागरूक किया जाता है कि कैसे यह व्यक्ति, समुदाय और समाज को लाभान्वित कर सकता है. यह दिवस बदलती शिक्षा के दौर में शिक्षकों की भूमिका को सबसे आगे लाने की कोशिश करता है.
साक्षरता दिवस का मुख्य मकसद लोगों को शिक्षा के लिए प्रेरित करना है. कोरोना महामारी के कारण बदले वैश्विक परिदृश्य में ऑनलाइन एजुकेशन जैसी नई चीज सामने आई है. हालांकि समाज का एक वर्ग ऐसा भी है, जिसके लिए वर्चुअल एजुकेशन हासिल कर पाना कई कारणों से मुश्किल है. इस बार अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस की थीम 'मानव-केंद्रित पुनर्प्राप्ति के लिए साक्षरता: डिजिटल विभाजन को कम करना' है.
Ganesh Chaturthi 2021: दिल्ली में सार्वजनिक तौर पर नहीं मनेगा गणेश चतुर्थी महोत्सव, जानें वजह
कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे और प्रभाव के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर गणेश चतुर्थी समारोह की अनुमति नहीं दी जाएगी. ऐसे में लोगों को गणेश चतुर्थी त्योहार घर पर ही मनाने की सलाह दी गई है. लोगों से कहा गया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए इस बार भी लोग अपने घरों और मंदिरों के अंदर ही गणपति विसर्जन करें.
डीडीएमए भी सार्वजनिक स्थानों जैसे कि तालाबों और नदियों में मूर्ति विसर्जन पर पाबंदी लगा चुका है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी दिल्ली वासियों से अपील की है कि लोग अपने घरों में ही भगवान गणपति का विसर्जन करें. कोरोना के मद्देनजर इस बार भी दिल्ली में गणेश चतुर्थी पर लालबाग के राजा का दरबार नहीं सजेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation