टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स: 26 अगस्त 2021

Aug 26, 2021, 18:00 IST

टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 26 अगस्त 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से नए ड्रोन नियम और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.

Top Current Affairs Hindi
Top Current Affairs Hindi

टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 26 अगस्त 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से नए ड्रोन नियम और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.

Drone Rules 2021: केंद्र सरकार ने जारी किए नए ड्रोन नियम, जानें इसके बारे में सबकुछ

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नए ड्रोन नियम इस क्षेत्र में काम करने वाले स्टार्ट-अप और हमारे युवाओं की जबरदस्त मदद करेंगे. यह नवाचार और व्यापार के लिए नई संभावनाएं खोलेगा. यह भारत को ड्रोन हब बनाने के लिए नवाचार, प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग में भारत की ताकत का लाभ उठाने में मदद करेगा.

नए नियमों के तहत समाप्त किए गए कुछ अनुमोदनों में यूनिक अधिकृत नंबर, यूनिक प्रोटोटाइप पहचान संख्या, अनुरूपता का प्रमाण पत्र, रखरखाव का प्रमाण पत्र, आपरेटर परमिट, अनुसंधान और विकास संगठन का प्राधिकरण और दूरस्थ पायलट प्रशिक्षक प्राधिकरण शामिल हैं.

 

विश्व बैंक ने अफगानिस्तान को दी जाने वाली सहायता पर लगाई रोक

विश्व बैंक अफगानिस्तान की स्थिति को लेकर गंभीर रूप से चिंतित है. इससे पहले अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) भी अफगानिस्तान को सहायता रोक चुका है. आईएमएफ ने 19 अगस्त को कहा था कि अफगानिस्तान अब आईएमएफ संसाधनों का उपयोग नहीं कर पाएगा.

अमेरिका ने भी बीते हफ्ते यह घोषणा किया था कि वह अपने देश में मौजूद अफगानिस्तान के सोने और मुद्राभंडार को तालिबान के कब्जे में नहीं जाने देगा. अकेले अमेरिका में ही अफगानिस्तान की लगभग 706 अरब रुपये की संपत्ति है.

 

SUJALAM Campaign Begins: जानिये भारत के ऐसे ODF गांवों के बारे में जो बने हैं इस कैंपेन का हिस्सा

यह सुजलम कैंपेन 'आजादी का अमृत महोत्सव' समारोह के एक भाग के रूप में 100 दिनों तक चलेगा. यह कैंपेन मुख्य रूप से गांवों में ग्रे वाटर प्रबंधन के लिए वांछित बुनियादी ढांचे जैसे सोक-पिट के निर्माण पर ध्यान केंद्रित करेगा.

यह ‘ग्रे वाटर’ घरेलू अपशिष्ट जल को संदर्भित करता है जो घरों या कार्यालय भवनों में बिना मल संदूषण वाली जल धाराओं से उत्पन्न होता है. इस ग्रे वाटर में शौचालय के अपशिष्ट जल को छोड़कर पानी की सभी धारायें शामिल हैं.

 

International Dog Day 2021: Theme, History - जाने क्यों मनाया जाता है इंटरनेशनल डॉग डे दिवस

हाल ही में एक रिसर्च के मुताबिक वैज्ञानिकों के एक शोध में यह पाया है कि जो लोग डॉग पालते है यानि जो कुत्ते के मालिक होते है उन्हें और लोगों के मुताबिक दिल की बीमारी का खतरा बहुत कम होता है. इतना ही नहीं इसके साथ ही वैज्ञानिकों ने यह भी माना है कि जिन लोगों के पास डॉग होते है उनकी फिजिकल एक्टिविटी और लोगों के अनुसार ज्यादा होती है.

कुत्ते चाहे किसी भी नस्ल के हों लेकिन वो अक्सर अपने मालिक के लिए सुरक्षात्मक होते हैं. जब उन्हें अपने मालिक के लिए किसी प्रकार का खतरा या असुविधा का एहसास होता है तो वे भौंकने लगते हैं. ऐसा करके अपने मालिक को आनेवाले खतरे से सतर्क करते हैं.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News