हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज़: 09 सितंबर 2021

Sep 30, 2021, 15:39 IST

जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-टी-20 वर्ल्ड कप, बिटकॉइन और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

Top Current Affairs Hindi Quiz
Top Current Affairs Hindi Quiz

जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-टी-20 वर्ल्ड कप, बिटकॉइन और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

1.बिटकॉइन को आधिकारिक करेंसी के रूप में दर्जा देने वाला दुनिया का पहला देश निम्न में से कौन बन गया है?
a.    अल सल्वाडोर
b.    ग्वाटेमाला
c.    मेक्सिको
d.    ब्राजील

2.बीसीसीआई ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए निम्न में से किसे भारतीय टीम का मेंटर (मार्गदर्शक) नियुक्त किया है?
a.    राहुल द्रविड़
b.    महेंद्र सिंह धोनी
c.    सचिन तेंदुलकर
d.    वीरेंद्र सहवाग

3.भारत के निम्न में से किस गोल्फर को खेल में शानदार उपलब्धियों के चलते दुबई का प्रतिष्ठित गोल्डन वीजा प्रदान किया है?
a.    शिव कपूर
b.    शिव चौरसिया
c.    अदिति अशोक
d.    जीव मिल्खा

4.किस राज्य सरकार ने प्राण वायु देवता (Pran Vayu Devta) नाम से एक अनोखी पेंशन स्कीम (Pension Scheme) की शुरुआत की है?
a.    हरियाणा
b.    बिहार
c.    पंजाब
d.    तमिलनाडु

5.निम्न में से किस भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई नागरिक को ऑस्ट्रलिया सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया है?
a.    राहुल सचदेवा
b.    हेमंत धनजी
c.    अनिल त्यागी
d.    मोहन अग्रवाल

6.हिमालय दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a.    10 जनवरी
b.    9 सितंबर
c.    12 मार्च
d.    5 अगस्त

7.केंद्र सरकार ने 08 सितंबर 2021 को कपड़ा क्षेत्र के लिए कितने करोड़ रुपये की उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (PLI) योजना को मंजूरी दी है?
a.    15,683 करोड़ रुपये
b.    18,683 करोड़ रुपये
c.    10,683 करोड़ रुपये
d.    20,683 करोड़ रुपये

8.सुरक्षा पर कैबिनेट समिति (Cabinet Committee on Security) ने 08 सितंबर 2021 को एयरबस से कितने परिवहन विमानों की खरीद को मंजूरी दे दी है?
a.    60
b.    22
c.    32
d.    56

उत्तर-

1.a. अल सल्वाडोर
सेंट्रल अमेरिकी देश अल सल्वाडोर 07 सितंबर को दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है, जहां क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन को लीगल टेंडर या आधिकारिक करेंसी का दर्जा दे दिया गया है. अल सल्वाडोर ने कुछ महीने पहले ही अपने इस इरादे की जानकारी दे दी थी. इस देश के राष्ट्रपति नईब बुकेले (Nyib Bukele) की सरकार ने बिटकॉइन को आधिकारिक दर्जा देने का कदम तब उठाया है, जब इसे लेकर वहां की जनता में बहुत भरोसा नहीं है और अंतरराष्ट्रीय मंच से उपभोक्ताओं के लिए जोखिमों का हवाला दिया जा रहा है. बुकेले की सरकार का दावा है कि इस कदम से कई देशवासियों की पहली बार बैंक सेवाओं तक पहुंच बनेगी. 

2.b. महेंद्र सिंह धोनी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. इस बार टी20 वर्ल्ड कप के लिए BCCI ने टीम इंडिया के साथ बतौर मेंटर भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को जोड़ा है. टी20 वर्ल्ड कप में महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के मेंटर की भूमिका में दिखेंगे. धोनी ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर से संन्यास ले लिया था. वह भारत के लिए अंतिम मैच 2019 विश्व कप सेमीफाइनल में खेले थे. माना जा रहा है कि उन्हें सीमित ओवरों की क्रिकेट के लिए रणनीति तैयार करने में उनके अनुभव को देखते हुए इस भूमिका के लिए चुना गया है.

3.d. जीव मिल्खा
पदमश्री विजेता व इंटरनेशनल गोल्फर जीव मिल्खा सिंह ने एक बड़ी उपबल्धि हासिल की है. देश के इस स्टार गोल्फ खिलाड़ी को बड़ा सम्मान मिला है. जीव मिल्खा सिंह को दुबई का 10 साल का गोल्डन वीजा मिला है. ऐसा करने वाले जीव मिल्खा सिंह पहले गोल्फर बने हैं. जीव मिल्खा सिंह उड़न सिख मिल्खा सिंह के बेटे हैं. भारतीय गोल्फर जीव मिल्खा सिंह 10 साल का दुबई गोल्डन वीजा हासिल करने वाले दुनिया के पहले प्रोफेशनल गोल्फर बन गए हैं.

4.a. हरियाणा
हरियाणा सरकार ने प्राण वायु देवता (Pran Vayu Devta) नाम से एक अनोखी पेंशन स्कीम (Pension Scheme) की शुरुआत की है. इसके तहत खट्टर सरकार ने 75 साल से ऊपर की उम्र वाले पेड़ों को पेंशन देने की योजना बनाई है. इन पेड़ों की देखभाल करने वालों को सालाना 2500 रुपये पेंशन देने का फैसला किया गया है. इस स्कीम से पुराने किसानों और भूमिहीन मजदूरों को लाभ तो होगा ही, साथ ही पेड़ों की कटाई पर रोक लगेगी. इसके अलावा पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा और हवा की गुणवत्ता में भी सुधार होगा. 

5.b. हेमंत धनजी
भारतीय मूल के हेमंत धनजी आस्ट्रेलिया सुप्रीम कोर्ट के जज नियुक्त हुए हैं. सिडनी बैरिस्टर एनएसडब्ल्यू (NSW) के सुप्रीम कोर्ट में जज की भूमिका निभाने वाले भारतीय मूल के पहले आस्ट्रेलियाई बन गए हैं. धनजी को साल 1990 में एक लीगल प्रैक्टिशनर के तौर पर भर्ती कराया गया था और उनके पास तीन दशकों से ज्यादा का कानूनी अनुभव है. धनजी के पास तीन दशकों से अधिक का कानूनी अनुभव भी है.

6.b. 9 सितंबर
हिमालय के संरक्षण को लेकर हर साल 9 सितंबर को हिमालय दिवस मनाया जाता है. हिमालय में बेशकीमती जड़ी-बूटियां भी पायी जाती हैं. हिमालय दिवस की शुरुआत आधिकारिक तौर पर 9 सितंबर, 2014 को उत्तराखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने की थी, जिसका उद्देश्य यह है कि एक ऐसा दिन हो जो हिमालय के पारिस्थितिकी तंत्र के संरक्षण का संदेश फैलाने के लिए पूरे राज्य में मनाया जाए.

7.c. 10,683 करोड़ रुपये
केंद्र सरकार ने 8 सितंबर, 2021 को कपड़ा क्षेत्र के लिए 10,683 करोड़ रुपये की उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (PLI) योजना को मंजूरी दी है. घरेलू विनिर्माण और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए इस PLI योजना को मंजूरी दी गई है. यह योजना 7.5 लाख से अधिक लोगों के प्रत्यक्ष अतिरिक्त रोजगार सृजित करने में मदद करेगी.

8.d. 56
सुरक्षा पर कैबिनेट समिति (Cabinet Committee on Security) ने 08 सितंबर 2021 को एयरबस से 56 परिवहन विमानों की खरीद को मंजूरी दे दी है. यह निर्णय भारतीय वायु सेना के परिवहन बेड़े को एक बड़ा प्रोत्साहन प्रदान करेगा. C-295MW परिवहन विमान खरीदने के इस सौदे पर 20,000 करोड़ रुपये से अधिक का खर्च आएगा. यह भारत में अपनी तरह का पहला सौदा है। सभी विमान स्वदेशी इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट के साथ बनाये जाएंगे.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News