टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 01 जुलाई 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शासन सुधारों के नवीनीकरण पर भारत और गाम्बिया के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. समझौता ज्ञापन का मुख्य उद्देश्य कार्मिक प्रशासन और शासन सुधार के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करना और बढ़ावा देना है.
समझौता ज्ञापन दोनों देशों के कार्मिक प्रशासन को समझने में मदद करेगा और कुछ सर्वोत्तम प्रथाओं और प्रक्रियाओं को अपनाने, अनुकूल बनाने और नवाचार के माध्यम से शासन प्रणाली में सुधार करने में सक्षम होगा. इस समझौता ज्ञापन के कार्यान्वयन में प्रत्येक देश अपना खर्च वहन करेगा.
Zydus Cadila ने DGCI से मांगी आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी, जानें विस्तार से
जायडस कैडिला ने दवा नियामक ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) के समक्ष आवेदन दिया है. इसमें उसने अपनी डीएनए वैक्सीन Zycov-D के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी की मांग की है. यह वैक्सीन 12 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए है.
हाल ही में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के प्रमुख डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि बच्चों के लिये कोविड-19 टीकों की उपलब्धता एक महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी और इससे स्कूल खुलने और उनके लिए बाहर की गतिविधियों का रास्ता खुलेगा.
नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत का बढ़ा कार्यकाल, जानें कब तक बने रहेंगे पद पर
मंत्रालय ने आदेश में कहा है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 30 जून 2021 के बाद एक साल की अवधि (30 जून 2022 तक) के लिए कांत के कार्यकाल के विस्तार को अपनी मंजूरी दे दी. फरवरी 2016 में यह पद संभालने के बाद से अब तक 65 वर्षीय अमिताभ कांत का कार्यकाल तीसरी बार बढ़ाया गया है.
अमिताभ कांत सरकार द्वारा राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर शुरू की गई योजनाओं की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका में रहे हैं. वे ‘मेक इन इंडिया’, स्टार्ट-अप इंडिया, ‘अतुल्य भारत’ और ‘गॉड्स ओन कंट्री’ पहल के प्रमुख अगुआ थे. नीति आयोग भारत सरकार द्वारा गठित एक नया संस्थान है.
INS विक्रांत होगा वर्ष, 2022 में तैनात होने वाला भारत का पहला विमानवाहक पोत
रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि, IAC-1 की लड़ाकू क्षमता, बहुमुखी प्रतिभा और पहुंच देश की रक्षा में जबरदस्त क्षमताएं जोड़ेगी. राजनाथ सिंह ने इस विमान को भारत का गौरव और आत्मानिर्भर भारत का उदाहरण भी बताया है.
INS विक्रांत, जिसे स्वदेशी विमान वाहक (IAC-1) के तौर पर भी जाना जाता है, भारतीय नौसेना का एक विमान वाहक पोत है. यह विमान वाहक पोत कोचीन शिपयार्ड, कोच्चि, केरल में बनाया जा रहा है. यह विमान वाहक पोत 262 मीटर लंबा और 62 मीटर चौड़ा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation