टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 02 जुलाई 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
पाकिस्तान के इस शहर ने किया दुनिया का सबसे ज्यादा तापमान दर्ज
गर्मियों के मौसम में पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जैकोबाबाद शहर में दुनिया का सबसे अधिक तापमान, लगभग 52 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जाता है. यह शहर कर्क रेखा पर स्थित है, जिसका अर्थ है कि ग्रीष्मकाल के दौरान सूर्य इस शहर के निकट होता है. इस शहर में अत्यधिक गर्म ग्रीष्मकाल और हल्की सर्दियों के साथ एक गर्म रेगिस्तानी जलवायु है.
स्थानीय लोगों के अनुसार, लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकलते हैं और तापमान 50 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो जाने पर सड़कें ज्यादातर सुनसान रहती हैं. शहर के अधिकांश अस्पताल हीटस्ट्रोक के मामलों से भरे रहते हैं, खासकर ऐसे लोगों से, जिनकी आजीविका उन्हें चिलचिलाती गर्मी में बाहर निकलने के लिए मजबूर करती है.
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा को 15 महीने जेल की सजा
पिछले वर्ष नवंबर में स्टेट कैप्चर में जांच आयोग के समक्ष सुनवाई का बहिष्कार करने और फिर इसमें शामिल होने से इंकार करने के लिए उन्हें सजा सुनाई गई. उनको अदालत की अवमानना में यह सजा सुनाई गई है. जैकब जुमा 2009 से 2018 तक दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रहे थे.
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा पांच करोड़ रैंड (लगभग 26 करोड़ रुपये) के भ्रष्टाचार के मामले में फंसे हुए हैं. उन पर मूल रूप से भारत में सहारनपुर के रहने वाले गुप्ता बंधुओं के साथ मिलकर भ्रष्टाचार करने का आरोप है.
माना पटेल टोक्यो ओलंपिक में क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला तैराक बनीं
माना पटेल अब भारत की तरफ से टोक्यो ओलंपिक में पदक के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगी. भारतीय तैराकी महासंघ के अनुसार माना पटेल की विश्वविद्यालय कोटा से टोक्यो ओलंपिक में भागीदारी की पुष्टि हो गयी है.
माना पटेल ने कहा कि बेलग्रेड में मैंने एक मिनट 03 सेकेंड का समय निकाला. मेरा लक्ष्य टोक्यो में एक मिनट 02 सेकेंड या इससे कम समय निकालना है. मैं ओलंपिक में केवल अनुभव हासिल करना चाहती हूं. राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में पदक जीतने का मेरे पास अच्छा मौका होगा.
वन महोत्सव 2021: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने की Van Mahotsav की शुरुआत
केंद्रीय मंत्री सूचना व प्रसारण और पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में 15000 वर्ग किलोमीटर वन संपदा बढ़ी है. वन महोत्सव एक सप्ताह (1 से 7 जुलाई) तक चलने वाला त्योहार है.
प्रकाश जावडेकर का कहना है कि वृक्ष लगाने का यह सबसे अनुकूल समय है. उन्होंने यह भी कहा कि केवल वृक्ष लगाना महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि उसकी देखभाल करना भी महत्वपूर्ण है. तीन साल तक पेड़ों की देखभाल करना, उन्हें ठीक से पानी देना, उनकी मिट्टी को ठीक करना और खाद आदि देना जरूरी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation