टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 03 फरवरी 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से-कोरोना वायरस और भारतीय जीवन बीमा निगम आदि शामिल हैं.
Corona virus से चीन के बाहर पहली मौत, केरल में मिला तीसरा मरीज
कोरोना वायरस से यह मौत फ़िलीपींस में हुई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, यह व्यक्ति फ़िलीपींस आने से पहले ही कोरोना वायरस की चपेट में आ चुका था. कोरोना से चीन में अबतक 361 लोगों की मौत हो चुकी है.
डब्लूएचओ ने कहा कि उनकी सबसे बड़ी चिंता यह है कि यह वायरस कमजोर स्वास्थ्य व्यवस्था वाले देशों में फैल सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक चीन के अतिरिक्त पूरी दुनिया के करीब-करीब 18 देशों से कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं.
LIC में सरकार बेचेगी अपनी हिस्सेदारी, जानें इसके पीछे की मुख्य वजह
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में सरकारी क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की बड़ी हिस्सेदारी बेचने का घोषणा कर दिया है. इसके अतिरिक्त वित्त मंत्री ने आईडीबीआई (IDBI) बैंक में भी अपनी हिस्सेदारी बेचने की बात कही.
वित्त वर्ष 2019-20 के शुरुआती छह महीनों (अप्रैल-सितंबर) में LIC की गैर निष्पादित संपत्ति (NPA) में 6.10 प्रतिशत की बढ़त हुई है. LIC पर देश की एक बड़ी आबादी जमकर भरोसा करती रही है. LIC की स्थापना साल 1956 में हुई थी. इसका मुख्यालय मुंबई में है.
भारत और मालदीव ने अद्दू पर्यटन क्षेत्र की स्थापना हेतु समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए
इन समझौता ज्ञापनों का उद्देश्य मालदीव में अद्दू अतोल के पांच द्वीपों पर अद्दू पर्यटन क्षेत्र की स्थापना करना है. इस परियोजना की लागत चौबीस लाख नब्बे हजार डॉलर होगी. इसके अलावा, होराफूशी में बोतल बंद पानी का संयंत्र स्थापित करने के एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए गए.
मालदीव द्वीप समूह भारत के दक्षिण में हिन्द महासागर में स्थित है. यह अपने खूबसूरत समुद्री तटों के लिए मशहूर है. भारत मालदीव को स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता देने वाले पहले देशों में से एक था. दोनों देशों के मध्य साल 1982 में व्यापार समझौते पर भी हस्ताक्षर हुए थे.
पाकिस्तान ने टिड्डियों की वजह से देश में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की
यह फैसला हाल ही में प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा बुलाई गई बैठक में लिया गया. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने इस मुद्दे पर काबू पाने हेतु एक राष्ट्रीय कार्य योजना को मंजूरी दी. देश के कृषि उपादन के केंद्र पंजाब में टिड्डे फसल को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा रहे हैं.
सोमालिया ने भी टिड्डियों के हमले को लेकर हाल ही में राष्ट्रीय आपात की घोषणा की. एक टिड्डी का हमला कुछ ही मिनटों में लाखों हेक्टेयर भूमि को नष्ट कर सकता है. टिड्डियों का उपद्रव आरंभ हो जाने के बाद इसे नियंत्रित करना कठिन हो जाता है.
Australian Open 2020: नोवाक जोकोविच और सोफिया केनिन ने एकल खिताब जीते
नोवाक जोकोविच ने हाल ही में टूर्नामेंट के फाइनल में ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम को हराकर जीत दर्ज की. इस जीत से नोवाक जोकोविक ताजा विश्व रैंकिंग में राफेल नडाल को हटाकर विश्व के नंबर वन खिलाड़ी बन जाएंगे. उन्होंने इसी के साथ करियर का 17वां ग्रैंड स्लैम खिताब भी अपने नाम किया.
नोवाक जोकोविच के पास सबसे ज्यादा बार ‘ऑस्ट्रेलियन ओपन’ का खिताब जीतने का रिकॉर्ड है. अमेरिका की सोफिया केनिन ने हाल ही में दो बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन गारबाइन मुगुरूजा को हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन महिला एकल खिताब जीता.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation