टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 03 मई 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से विश्व विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
जानिए क्यों मनाया जाता है विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस और क्या है इसका इतिहास
विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस का उद्देश्य प्रेस की आजादी के महत्त्व के प्रति जागरूकता फैलाना है. प्रेस की आजादी और समाचारों को लोगों तक पहुंचाकर, सशक्त हो रहे मीडियाकर्मियों का व्यापक विकास करना इसका उद्देश्य है.
मीडिया की आज़ादी का मतलब है कि किसी भी व्यक्ति को अपनी राय कायम करने और सार्वजनिक तौर पर इसे जाहिर करने का अधिकार है. इसका आयोजन संयुक्त रूप से फ्रांस, ग्रीस और लिथुआनिया के स्थायी मिशन द्वारा किया जाता है.
उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा पर रोक लगा दी, जानें वजह
कोरोना संक्रमण के चलते चारधाम यात्रा को स्थगित कर दिया गया है. राज्य में संक्रमित मरीजो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं, इस आदेश के तहत पुजारी एवं तीर्थपुरोहित मंदिरों में नियमित रूप से पूजा करते रहेंगे. ये यात्रा अगले आदेश तक स्थगित रहेगी.
आपको बता दें कि, यह यात्रा 14 मई 2021 से शुरू होने वाली थी. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कोरोना काल में यात्रा संभव नहीं है. गौरतलब है कि, 14 मई को यमुनोत्री मंदिर के कपाट खुलने के साथ चार धाम यात्रा शुरू होनी थी.
SBI ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए आवंटित किए 71 करोड़ रुपये
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है. कोरोना मरीजों और कोविड से होने वाली मौतों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी जारी है. देश की स्वास्थ्य प्रणाली चरमरा गई है. इस स्थिति से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है.
एसबीआई अस्थायी अस्पताल स्थापित करने के लिए विभिन्न नामित अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहा है. बैंक सरकार को जीनोम-अनुक्रमण उपकरण या प्रयोगशाला और वैक्सीन अनुसंधान उपकरण हेतु 10 करोड़ रुपये का योगदान भी देगा.
यूरोपीय संघ ने पोस्ट-ब्रेक्सिट ट्रेड समझौते की पुष्टि की, ब्रिटिश के प्रधानमंत्री ने भी किया समर्थन
यूरोपीय संसद के सदस्यों ने इस समझौते की पुष्टि करने के लिए मतदान किया, जिसके पक्ष में 660 वोट, इस समझौते के 5 खिलाफ वोट और 32 वोट अविश्वास के लिए डाले गये थे. इस व्यापार और सहयोग समझौते (TCA) को नौ महीने की बातचीत के बाद दिसंबर, 2020 में सील (मोहरबद्ध) कर दिया गया था.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी इस समझौते का समर्थन करते हुए यह कहा कि, इस लंबी यात्रा में यह अंतिम चरण था. उन्होंने आगे यह भी कहा कि, यह व्यापार समझौता यूरोपीय संघ के साथ महत्वपूर्ण व्यापारिक साझेदार, करीबी सहयोगी और समान रूप से संप्रभु देश के तौर पर यूके के नए संबंधों को स्थिरता प्रदान करता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation