टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 04 फरवरी 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से-विश्व कैंसर दिवस और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
BAFTA Awards 2020: जॉकिन फोनिक्स बने बेस्ट एक्टर, देखें विजेताओं की पूरी सूची
जनवरी में बाफ्टा एवं ‘एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज’ ने नामांकन की घोषणा की थी. इसमें साल 2019 के सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय और विदेशी फिल्मों को सम्मानित किया गया. इसमें सबसे ज्यादा सात अवॉर्ड फिल्म ‘1917’ को मिला है.
जोकर फिल्म में बेहतरीन अभिनय हेतु जॉकिन फोनिक्स को बेस्ट अभिनेता के अवॉर्ड से नवाजा गया. ब्रैड पिट ने ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड’ के लिए 'बेस्ट सहायक अभिनेता' का पुरस्कार जीता. वहीं, 'बेस्ट सहायक अभिनेत्री' पुरस्कार मैरिज स्टोरी के लिए लॉरा डर्न को मिला.
भारत और बांग्लादेश के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘SAMPRITI-IX’ मेघालय में शुरू
यह अभ्यास भारत और बंगलादेश के बीच महत्वपूर्ण द्विपक्षीय रक्षा सहयोग का प्रयास है. यह सैन्य अभ्यास दो हफ्ते तक चलेगा. इस अभ्यास में काउंटर आतंकवाद अभियान पर अधिक जोर दिया जाएगा. इस अभ्यास में आतंकवाद विरोधी कार्रवाइयों से निपटने में रणनीतिक स्तर की कार्रवाई होगा.
यह सैन्य अभ्यास एक साल बांग्लादेश में तथा दूसरे साल भारत में होता है. इस अभ्यास का उद्देश्य दोनों पड़ोसी देशों की सेनाओं के मध्य सकारात्मक संबंध बनाना है. भारत और बांग्लादेश दक्षिण एशियाई पड़ोसी देश हैं. बांग्लादेश की सीमा तीन ओर से भारत द्वारा ही आच्छादित है.
World Cancer Day: विश्व कैंसर दिवस क्या है और इसे क्यों मनाया जाता है?
यह कार्यक्रम विश्व के लोगों को कैंसर के विरुद्ध लड़ाई लड़ने में एकजुट करने हेतु प्रत्येक साल मनाया जाता है. विश्व कैंसर दिवस पर विश्वभर में इस जानलेवा बीमारी को लेकर तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.
विश्व कैंसर दिवस की स्थापना अंतरराष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण संघ (यूआईसीसी) द्वारा की गई थी. इस दिवस पर विभिन्न सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थाओं द्वारा कैंसर से बचाव के विभिन्न अभियान चलाये जाते है. कैंसर से बचने हेतु तंबाकू उत्पादों का सेवन बिल्कुल न करें.
Corona virus से चीन के बाहर पहली मौत, केरल सरकार ने कोरोना वायरस को राज्य आपदा घोषित किया
भारत में कोरोना वायरस (Corona virus) का तीसरे मामला भी केरल से सामने आया है. इससे पहले दोनों मामले भी केरल के ही थे. कोरोना वायरस की वजह से चीन के बाहर किसी मरीज़ की मौत का पहला मामला सामने आया है. यह मौत फ़िलीपींस में हुई है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने 30 जनवरी 2020 को चीन में फैले कोरोना वायरस को अंतरराष्ट्रीय आपात स्थिति घोषित कर दिया है. डब्लूएचओ ने कहा कि हमारे लिए इस वायरस के संक्रमण को रोकना प्रमुख लक्ष्य है.
Kisan Rail योजना क्या है? रेलवे ने ‘किसान रेल योजना’ का तैयार किया प्लान
रेलवे किसानों के उत्पादों को तेजी से देश में एक जगह से दूसरे जगह तक पहुंचाने हेतु बड़ी संख्या में ट्रेने चलाने की तैयारी कर रहा है. रेल मंत्रालय ने रेफ्रिजरेटर बोगियों की फ्लीट कपूरथला रेल कोच फैक्ट्री से खरीदी है. एक रेफ्रिजरेटर पार्सल वैन की क्षमता 17 टन है.
भारतीय रेलवे की योजना भविष्य में 98 रेफ्रिजरेटर रेल कंटेनर खरीदने की है. रेलवे ने फल-सब्जियों की लोडिंग-अनलोडिंग हेतु भी प्रोजेक्ट तैयार कर लिया है. बजट में रेल कृषि योजना की घोषणा होने के तुरंत बाद रेल मंत्रालय ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation