टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 05 फरवरी 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से-राम जन्मभूमि और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
Bhutan में भारत के पर्यटकों की Free Entry खत्म, अब देना होगा शुल्क
भूटान ने हाल ही में क्षेत्रीय पर्यटकों के लिए एक नई प्रणाली शुरू की है. इस प्रणाली को 'सतत विकास शुल्क' कहा गया है. भूटान सरकार ने यह फैसला भूटान में तेजी से बढ़ते पर्यटकों की संख्या को देखते हुए नई पर्यटन नीति के तहत लिया है.
भूटान सरकार के अनुसार, इस शुल्क के जरिए क्षेत्रीय पर्यटकों को बेहतर अनुभव देने की कोशिश की जाएगी. भूटान की अनूठी पारिस्थितिकी को बनाए रखने हेतु एक निश्चित राशि की आवश्यकता होती है इसलिए सतत विकास शुल्क पेश किया गया है.
भारत ने ‘क्लासिकल स्वाइन फीवर’ को नियंत्रित करने का टीका किया विकसित
सरकारी समाचार एजेंसी में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, यह नया टीका सस्ता और अधिक प्रभावी होगा. क्लासिकल स्वाइन फीवर वैक्सीन (सीएसएफवी) सूअरों में सबसे आम बीमारी है जो भारत में स्वाइन की उच्च मृत्यु दर का कारण बनती है.
वैज्ञानिकों ने सैल कल्चर से टीके बनाने की विधि खोज ली है. इस विधि को खोजने के बाद अब खरगोश को मारने नहीं पड़ेंगे. विशेषज्ञों के अनुसार देश में टीकों की दो करोड़ खुराक की वार्षिक आवश्यकता है. नए टीके को छह आईवीआरआई वैज्ञानिकों की टीम द्वारा विकसित किया गया है.
प्रधानमंत्री मोदी का बड़ा फैसला, राम मंदिर ट्रस्ट का नाम होगा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र
यह ट्रस्ट अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के निर्माण और उससे संबंधित विषयों पर निर्णय हेतु पूरी तरह से स्वतंत्र होगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद में इस बात की घोषणा की. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार ने अयोध्या कानून के तहत अधिग्रहीत 67.70 एकड़ भूमि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को हस्तांतरित करने का फैसला किया है.
केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने अपने ट्वीट में कहा कि ‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ ट्रस्ट में 15 ट्रस्टी होंगे. उन्होंने कहा कि इस ट्रस्ट में से एक ट्रस्टी हमेशा दलित समाज से रहेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मंत्रिमंडल की बैठक में न्यायालय के आदेशों को ध्यान में रखते हुए अहम निर्णय लिये गए हैं.
कोरोना वायरस क्या है? चीन में कोरोना वायरस से अब तक 490 लोगों की मौत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन में घातक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या लगभग 490 हो गई और इसके करीब 24,324 मामलों की पुष्टि हुई है. कई देशों ने अपने नागरिकों को चीन नहीं जाने की सलाह दी है. कुछ देशों ने चीन के लिए अपनी उड़ानें ही रद्द कर दी हैं.
चीन में फैला कोरोना वायरस विश्व के कई देशों में दस्तक दे रहा है. सार्स वायरस परिवार का एक नया सदस्य कोरोना वायरस है. कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति को सबसे पहले सांस लेने में दिक्कत, गले में दर्द, जुकाम, खांसी और बुखार होता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation